Tamil Nadu Blast: तमिलनाडु के शिवकाशी में भीषण हादसा, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से पांच महिलाओं सहित नौ की मौत

Tamil Nadu News तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। विरुधुनगर जिले में शिवकाशी के पास एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट हुआ। इस हादसे में पांच महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई है। ये ब्लास्ट इतना जोरदार था कि घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार और तेज धमाके की आवाज सुनाई दी।

By AgencyEdited By: Babli Kumari Publish:Thu, 09 May 2024 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 09 May 2024 05:15 PM (IST)
Tamil Nadu Blast: तमिलनाडु के शिवकाशी में भीषण हादसा, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से पांच महिलाओं सहित नौ की मौत
तमिलनाडु के शिवकाशी के एक पटाखा निर्माण इकाई में हुआ विस्फोट (फोटो- ANI)

HighLights

  • तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में हुआ बड़ा हादसा
  • शिवकाशी में गुरुवार को एक पटाखा निर्माण इकाई में लगी आग
  • पांच महिलाओं सहित सात श्रमिकों की मौत

पीटीआई, शिवकाशी (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शिवकाशी में गुरुवार को एक पटाखा निर्माण इकाई में आग लगने से पांच महिलाओं सहित नौ श्रमिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक शिवकाशी के एक पटाखा फैक्ट्री में यह हादसा हुआ है। ये ब्लास्ट इतना जोरदार था कि घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार और तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। 

#WATCH | Tamil Nadu: 8 people died after an explosion took place at a firecracker manufacturing unit near Sivakasi in Virudhunagar district.

(Visuals from the spot) https://t.co/cEiteVVzls pic.twitter.com/BYqls7uthB

— ANI (@ANI) May 9, 2024

घायलों को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया 

पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मियों ने घायलों को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में एक व्यक्ति की हालत बहुत गंभीर है और आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

विस्फोट के वक्त 10 लोग थे फैक्ट्री में कार्यरत 

पुलिस ने कहा कि विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास सेंगामालापट्टी में निजी पटाखा निर्माण इकाई में लगभग 10 कर्मचारी कार्यरत थे जब दोपहर में यह विस्फोट हुआ।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: इस चुनाव में मुकाबला 'विकास' और 'जिहाद' के बीच, तेलंगाना में अमित शाह ने भरी हुंकार

chat bot
आपका साथी