Indian Railways News: शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस में एक जनवरी से किया बदलाव, मिलेगा ये फायदा

भोपाल एक्सप्रेस हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलती है। एक जनवरी से ट्रेन को नए एलएचबी कोचों से चलाया जाएगा। इसके लिए 45 कोच मिले हैं। एक रैक में 22 नए कोच लगेंगे। सभी की साइड लोअर बर्थ दो विकल्प वाली होगी।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 20 Dec 2020 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 07:53 PM (IST)
Indian Railways News: शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस में एक जनवरी से किया बदलाव, मिलेगा ये फायदा
शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस में एक जनवरी से साइड लोअर बर्थ वाले यात्रियों को सुकून मिलेगा

भोपाल, राज्‍य ब्‍यूरो। शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस में एक जनवरी से साइड लोअर बर्थ वाले यात्रियों को सुकून मिलेगा। रेलवे इस ट्रेन में नए एलएचबी कोच लगा देगा। ये कोच जर्मन कंपनी लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) तकनीक के सहयोग से बनाए गए हैं। इनमें रेलवे ने साइड लोअर बर्थ में बड़ा बदलाव किया है। पुराने कोचों में फोल्डिंग वाली बर्थ है, जो सोते समय नीचे- ऊपर हो जाती है। ऐसे में जिन यात्रियों को कमर दर्द से जु़ड़ी शिकायतें रहती हैं और अन्य तकलीफें होती हैं, उन्हें परेशानी होती है। रेलवे ने नए कोचों में फोल्डिंग बर्थ के ऊपर अलग से एक अतिरिक्त गद्दीदार स्लाइड बर्थ दी है, जो छह फीट लंबी है, जिसे फोल्डिंग बर्थ के ऊपर रखकर आराम से सो सकते हैं। ऐसा करने से यात्रियों को कमर दर्द से छुटकारा मिलेगा।

भोपाल एक्सप्रेस हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलती है। एक जनवरी से ट्रेन को नए एलएचबी कोचों से चलाया जाएगा। इसके लिए 45 कोच मिले हैं। एक रैक में 22 नए कोच लगेंगे। सभी की साइड लोअर बर्थ दो विकल्प वाली होगी। यात्री बैठकर सफर करते समय अतिरिक्त गद्दीदार स्लाइड बर्थ को हटा सकेंगे। उसे हटाकर रखने के लिए कोच की दीवार के पास ही अतिरिक्त जगह दी गई है। यह ट्रेन अभी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) चेन्नई द्वारा तैयार किए गए कोचों से चल रही है, जो सालों पुराने हैं।

नए कोचों से चलने वाली ट्रेनों में मिलेगी अतिरिक्त गद्दीदार स्लाइड बर्थ 

शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस के साथ-साथ भारतीय रेल द्वारा नए कोचों से चलाई जाने वाली सभी ट्रेनों में साइड लोअर बर्थ सुकून देने वाली मिलेगी। यह जानकारी रेलमंत्री पीयूष गोयल ने 11 दिसंबर को ट्विटर पर साझा किए एक वीडियो के माध्यम से दी है। रेलमंत्री की तरफ से कहा गया है कि रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए नए- नए बदलाव कर रहा है, जो आगे भी होंगे। रेलवे की योजना है कि अगले दो साल के भीतर सभी ट्रेनों में नए कोच लगा दिए जाएं। इसके लिए कोच बनाने वाले कारखानों को क्षमता बढ़ाने के लिए तैयार किया जा रहा है। 

भोपाल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने कहा कि भोपाल एक्सप्रेस में लगने के लिए आए नए कोचों में अतिरिक्त गद्दीदार स्लाइड बर्थ दी है। ट्रेन को एक जनवरी से नए कोच से चलाएंगे। यात्रियों को सुकून मिलेगा। कोचों में और भी कई अतिरिक्त सुविधाएं दी हैं।

chat bot
आपका साथी