Narendra Modi Cabinet 2024: गजेंद्र सिंह शेखावत को मिली मोदी 3.0 की टीम में जगह, तीसरी बार मंत्रिपरिषद में शामिल होने के लिए दिया धन्यवाद

नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया। शेखावत ने संवाददाताओं से कहा कि वह मोदी के नेतृत्व में एक टीम के हिस्से के रूप में काम करेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
Updated: Sun, 09 Jun 2024 03:38 PM (IST)
Narendra Modi Cabinet 2024: गजेंद्र सिंह शेखावत को मिली मोदी 3.0 की टीम में जगह, तीसरी बार मंत्रिपरिषद में शामिल होने के लिए दिया धन्यवाद
भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटो)

पीटीआई, नई दिल्ली। भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया। मोदी रविवार को अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शेखावत ने संवाददाताओं से कहा कि वह मोदी के नेतृत्व में एक टीम के हिस्से के रूप में काम करेंगे और सभी वादों को पूरा करेंगे और देश की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "प्रधानमंत्री ने मुझे लगातार तीसरी बार अपनी टीम में शामिल करके देश की सेवा करने का अवसर दिया है। हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक टीम के रूप में काम करेंगे और सभी वादों को पूरा करेंगे और देश की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे।"

तीसरी बार मौका देने के लिए मोदी को दिया धन्यवाद

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर चुके शेखावत ने तीसरी बार मौका देने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया। बता दें कि शेखावत जोधपुर से लोकसभा के लिए चुने गए थे।

यह भी पढ़ें- PM Modi Oath Ceremony: मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने दी निराले अंदाज में मोदी 3.0 की बधाई, रेत पर उकेरी सुंदर कलाकृति