अगले साल से लागू होगा रेलवे का नया टाइम टेबल, Railway बोर्ड ने 17 जोन के महाप्रबंधकों को जारी किया सर्कुलर

रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि रेलवे बोर्ड ट्रेनों की टाइमिंग और रनिंग स्टेटस की समीक्षा कर रहा है। रेलवे बोर्ड समय सारिणी को और बेहतर बनाना चाहता है इसलिए नई समय सारिणी जारी करने की तारीख एक जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है। तब तक पुरानी समय सारिणी जारी रहेगी। वहीं रेलवे बोर्ड ने 17 जोन के सभी महाप्रबंधकों को सर्कुलर जारी कर दिया है।

By AgencyEdited By: Abhinav Atrey Publish:Mon, 01 Jul 2024 11:52 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2024 11:52 PM (IST)
अगले साल से लागू होगा रेलवे का नया टाइम टेबल, Railway बोर्ड ने 17 जोन के महाप्रबंधकों को जारी किया सर्कुलर
रेलवे ने मौजूदा ट्रेन समय सारणी को 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ाया। (फाइल फोटो)

HighLights

  • रेलवे ने मौजूदा ट्रेन समय सारणी को 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ाया
  • बोर्ड ट्रेनों की टाइमिंग और रनिंग स्टेटस की समीक्षा कर रहा
  • रेलवे बोर्ड ने 17 जोन के सभी महाप्रबंधकों को सर्कुलर जारी किया

पीटीआई, नई दिल्ली। रेलवे की नई समय सारणी अगले साल एक जनवरी से लागू होगी। रेलवे ने मौजूदा समय सारणी को 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेलवे जोनों ने ट्रेनों की मौजूदा समय सारिणी को 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ाने की जानकारी देते हुए सर्कुलर जारी कर दिए हैं।

हर साल रेलवे 30 जून से पहले ट्रेनों की समय सारिणी जारी करता है, जिसे ट्रेन्स एट ए ग्लांस (टीएजी) के नाम से जाना जाता है। यह समय सारणी एक जुलाई से अगले साल 30 जून तक लागू रहती है।

बोर्ड ट्रेनों की टाइमिंग और रनिंग स्टेटस की समीक्षा कर रहा

रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने कहा, रेलवे बोर्ड ट्रेनों की टाइमिंग और रनिंग स्टेटस की समीक्षा कर रहा है। रेलवे बोर्ड समय सारिणी को और बेहतर बनाना चाहता है इसलिए नई समय सारिणी जारी करने की तारीख एक जनवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है। तब तक पुरानी समय सारिणी जारी रहेगी।

रेलवे बोर्ड ने 17 जोन के सभी महाप्रबंधकों को सर्कुलर जारी किया

रेलवे बोर्ड ने 27 जून, 2024 को 17 जोन के सभी महाप्रबंधकों को सर्कुलर जारी कर मौजूदा टीएजी को 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ाने को कहा था। बोर्ड के पत्र के बाद उत्तर मध्य रेलवे ने 28 जून को समय सारिणी को 31 दिसंबर तक बढ़ाने को लेकर सर्कुलर जारी किए। प्रयागराज, झांसी और आगरा कैंट की मौजूदा समय सारिणी की वैधता भी 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी जाएगी और नई कार्य समय सारिणी एक जनवरी 2025 से लागू होगी।

सर्कुलर के अनुसार 'वर्किंग टाइम टेबल-2023 के अनुसार चलेंगी ट्रेनें

सर्कुलर के अनुसार सभी ट्रेनें मौजूदा 'वर्किंग टाइम टेबल-2023 के अनुसार चलेंगी। इसी तरह का सर्कुलर उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा भी जारी किया गया, जिसमें सभी चार डिवीजनों बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और अजमेर के डीआरएम को मौजूदा समय सारणी के अनुसार काम करने को कहा गया।

ये भी पढ़ें: Parliament Session: राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में क्यों बरपा हंगामा? उठाए थे ये तीन मुद्दे

chat bot
आपका साथी