पहाड़ पर पूर्व सीएम जगन ने बनवाया 500 करोड़ का महल! नायडू सरकार में बढ़ सकती हैं YSR कांग्रेस चीफ की मुश्किलें

Rushikonda Palace controversy गुरुवार को रुशिकोंडा हिल पर बने आलीशान महल का ड्रोन से बनाया गया वीडियो जारी किया गया। दरअसल बीते दिनों रुशिकोंडा हिल पैलेस की तस्वीरें सामने आईं तो राज्य में राजनीतिक विवाद बढ़ गया। पैलेस में लग्जरी व्यवस्थाओं की हर तरफ चर्चा हो रही है। इस मामले में पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी घिरते नजर आ रहे हैं।

By AgencyEdited By: Abhinav Atrey Publish:Thu, 20 Jun 2024 05:41 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2024 05:41 PM (IST)
पहाड़ पर पूर्व सीएम जगन ने बनवाया 500 करोड़ का महल! नायडू सरकार में बढ़ सकती हैं YSR कांग्रेस चीफ की मुश्किलें
पहाड़ पर पूर्व सीएम जगन ने बनवाया 500 करोड़ का महल, टीडीपी ने लगाया गंभीर आरोप। (फोटो, एक्स)

HighLights

  • रुशिकोंडा हिल पर बनवाया गया है आलीशान महल
  • टीडीपी नेता ने परियोजना को लेकर चिंता जताई

एएनआई, विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश की राजनीति में इन दिनों रुशिकोंडा हिल पैलेस काफी चर्चा में है। राज्य की सत्ता पर काबिज हुई तेलुगु देशम पार्टीने पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। टीडीपी का कहना है कि जगन ने विशाखापत्तनम में 500 करोड़ रुपये खर्च कर रुशिकोंडा हिल पर आलीशान महल बनवाया है।

गुरुवार को रुशिकोंडा हिल पर बने आलीशान महल का ड्रोन से बनाया गया वीडियो जारी किया गया। दरअसल, बीते दिनों रुशिकोंडा हिल पैलेस की तस्वीरें सामने आईं तो राज्य में राजनीतिक विवाद बढ़ गया। पैलेस में लग्जरी व्यवस्थाओं की हर तरफ चर्चा हो रही है। इस मामले में पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी घिरते नजर आ रहे हैं।

#WATCH | Andhra Pradesh: Drone visuals of the buildings constructed atop Rushikonda in Visakhapatnam.

Rushikonda Palace controversy erupted when Bheemili MLA Ganta Srinivasa Rao visited the buildings constructed atop Rushikonda by the previous YSRC regime. Terming the buildings… pic.twitter.com/XcjVQ68kAo

— ANI (@ANI) June 20, 2024

टीडीपी नेता ने परियोजना को लेकर चिंता जताई

बता दें कि रुशिकोंडा पैलेस विवाद तब शुरू हुआ जब भीमिली के विधायक गंटा श्रीनिवास राव ने पिछली वाईएसआरसी सरकार द्वारा रुशिकोंडा हिल के ऊपर बनाए गए महलों का दौरा किया। महलों को 'राजा महल' बताते हुए टीडीपी नेता ने परियोजना को लेकर चिंता जताई।

ये भी पढ़ें: 'युद्ध रुकवा दिए, लेकिन पेपर लीक रोक नहीं पाए' NET परीक्षा रद होने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

chat bot
आपका साथी