महामना एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़की के शीशे टूटे; यात्री घायल

महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर रविवार शाम टीकमगढ़ के पास टीला गांव में भीड़ ने पथराव कर दिया।

By Arti YadavEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 09:03 AM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 09:03 AM (IST)
महामना एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़की के शीशे टूटे; यात्री घायल
महामना एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़की के शीशे टूटे; यात्री घायल
ललितपुर, जेएनएन। खजुराहो से भोपाल जा रही महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर रविवार शाम टीकमगढ़ के पास टीला गांव में भीड़ ने पथराव कर दिया। इससे डी-7 बोगी में बैठे 10 साल के बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों का ललितपुर स्टेशन पर प्राथमिक उपचार किया गया।

ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों ने टीकमग़़ढ स्टेशन पर भी करीब 10 मिनट तक रोके रखा। ट्रेन शाम 5:45 बजे टीला स्टेशन के निकट पहुंची ही थी कि किसी ने चेन पुलिंग कर दी। इसके बाद सैकड़ों लोग ट्रेन में चढ़ने लगे। कुछ लोगों ने आरक्षित बोगी डी-7 पर पथराव कर दिया, जिससे खिड़कियों के कांच टूट गए। ट्रेन 10 मिनट बाद यहां चल पाई। फिर टीकमग़़ढ स्टेशन पर भी भीड़ ने आधा घंटे तक ट्रेन को रोके रखा।

chat bot
आपका साथी