गाजीपुर-आनंदविहार के बीच सुहैलदेव एक्सप्रेस 13 से

पूर्वी उत्तर प्रदेश को दिल्ली से जोडऩे वाली एक और ट्रेन चलने जा रही है। यह ट्रेन गाजीपुर से आनंदविहार के बीच चलेगी। सुहेलदेव एक्सप्रेस नाम की इस ट्रेन को पहली बार

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Sat, 09 Apr 2016 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 09 Apr 2016 08:04 PM (IST)
गाजीपुर-आनंदविहार के बीच सुहैलदेव एक्सप्रेस 13 से

नई दिल्ली। पूर्वी उत्तर प्रदेश को दिल्ली से जोडऩे वाली एक और ट्रेन चलने जा रही है। यह ट्रेन गाजीपुर से आनंदविहार के बीच चलेगी। सुहेलदेव एक्सप्रेस नाम की इस ट्रेन को पहली बार 13 अप्रैल को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।


भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है। इसके तहत पार्टी राज्य के पिछड़ों और दलितों पर दांव लगा रही है। केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त कर इसकी शुरुआत की जा चुकी है। जबकि सुहैलदेव एक्सप्रेस के जरिए दलित वर्ग में जमीन तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।

श्रावस्ती के राजा सुहैलदेव को राजभर व पासी समुदाय के बीच ऐसे वीर योद्धा के रूप में सम्मान दिया जाता है जिन्होंनें बहराइच में मुसलिम आक्रमणकारियों के विरुद्ध जबरदस्त लड़ाई लड़ी थी।


सूत्रों के अनुसार 22419 सुहैलगढ़ एक्सप्रेस गाजीपुर से शाम साढ़े पांच बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह सवा आठ बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

दूसरी ओर आनंद विहार से यह (22420 सुहैलगढ़ एक्सप्रेस) शाम पौने सात बजे चलेगी और अगले दिन सुबह सवा नौ बजे गाजीपुर पहुंचेगी।

आनंद विहार से गाजीपुर के बीच गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर तथा औडि़हार में इसके स्टॉपेज होंगे।

chat bot
आपका साथी