Weather Update: हीटवेव को बाय-बाय! दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बरसेंगे बदरा, गुजरात-केरल समेत 11 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

दिल्ली में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है। प्री-मानसून का दौर दिल्ली में अब दिखने लगा है। लोगों को अब झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहने तथा दिनभर तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। IMD ने दिल्ली के अलावा 11 अन्य राज्यों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari Publish:Tue, 25 Jun 2024 08:02 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2024 08:02 AM (IST)
Weather Update: हीटवेव को बाय-बाय! दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बरसेंगे बदरा, गुजरात-केरल समेत 11 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
दिल्ली में इस हफ्ते अच्छी बारिश के आसार (फोटो- जागरण)

HighLights

  • दिल्ली-एनसीआर पर मौसम हुआ मेहरबान
  • राष्ट्रीय राजधानी में इस पूरे हफ्ते अच्छी बारिश के आसार
  • गुजरात-कर्नाटक से लेकर केरल तक भारी बारिश की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते शुक्रवार से लगातार बारिश हो रही है जिससे लोगों को हीटवेव और झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली है। वहीं इस बारिश के बाद उमस से लोगों को परेशानी हुई लेकिन आसमान में काले बादल और ठंडी हवा के कारण लोगों को हल्की राहत मिली। अब दिल्ली वासियों के लिए मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक इस पूरे सप्ताह दिल्ली में हल्की वर्षा होने का दौर चलता रहेगा।

दिल्ली के अलावा, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज 25 जून को गुजरात, कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले तीन दिनों में उत्तरी अरब सागर तथा गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की ओर आगे बढ़ेगा।

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? 

दिल्ली को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली झोंकेदार हवा के साथ गर्जन वाले बादल बनने और हल्की वर्षा होने के भी आसार हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 31 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। 

pic.twitter.com/4UWTZODuIq

— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) June 24, 2024

मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे सप्ताह की हल्की वर्षा होने का दौर चलता रहेगा। इसके चलते बुधवार के बाद से तापमान में भी तेजी से गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने बुधवार से तीन दिन के लिए ग्रीन अलर्ट जबकि शनिवार रविवार के लिए यलो अलर्ट जारी कर रखा है। इन दोनों के दौरान दिल्ली में तेज वर्षा होने के आसार हैं। इसी दौरान या इससे एक- दो दिन पहले दिल्ली में मानसून की दस्तक हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- Delhi Weather: 'लू' नहीं, दिल्लीवासी उमस भरी गर्मी झेलने को विवश; इस हफ्ते अच्छी बारिश के आसार

बिहार के कुछ इलाकों में होगी बारिश

बिहार में राजधानी पटना में दिनभर तीखी धूप एवं उमस के बाद रात में हुई हल्की वर्षा ने राजाधनीवासियों को बड़ी राहत दी। अगले दो दिनों में प्रदेश के विभिन्न भागों में अच्छी वर्षा के आसार बन रहे हैं। प्रदेश के कुछ भागों में भीषण गर्मी का कहर जारी रही। खासकर, शेखपुरा, वैशाली एवं मुंगेर में भीषण उष्ण लहर का कहर जारी रहा। वहीं, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद एवं अरवल में उष्ण लहर रहा। राजधानी के अलावा फारबिसगंज, किशनगंज, वीरपुर, राजापाकर और अररिया में वर्षा हुई। अगले दो से तीन दिनों में प्रदेश के विभिन्न इलाके में वर्षा रिकॉर्ड की गई।

यह भी पढ़ें- Bihar Weather: आरा और वैशाली समेत बिहार के इन 8 जिलों में कब होगी वर्षा? आ गया मौसम विभाग का ताजा अपडेट

यूपी के 40 से अधिक जिलों में बारिश की चेतावनी 

आज से लखनऊ में हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू होगा, जो अगले सप्ताहभर जारी रहेगा। पूर्वी यूपी के 16 जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात और आंधी का अलर्ट है। इस दौरान ज्यादातर जिलों के अधिकतम तापमान में चार और न्यूनतम में दो-तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। इसका असर राजधानी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में मंगलवार से बुधवार तक देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि 27 से 28 जून को पश्चिमी यूपी में बादल बरस सकते हैं। इसके आसार बन रहे हैं। इस सप्ताह में 45 से अधिक जिलों में अच्छी बारिश के पूर्वानुमान हैं।

यह भी पढ़ें- Weather Update: यूपी के 45 जिलों में आंधी व भारी बारिश का मौसम विभाग का अलर्ट, अब भीषण गर्मी और लू से मिलेगी राहत

chat bot
आपका साथी