बधाई हो मोदी जी... नवीन पटनायक ने पीएम को दिलखोलकर दी शुभकामनाएं, कहा- तीन राज्यों में जीत मुबारक

रविवार को चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम जारी किया गया जिसमें तीन राज्यों में भाजपा की जीत हुई। इस मौके पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। ऐसे में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने भी पीएम मोदी को तीन राज्यों में मिली जीत पर शुभकामनाएं दी। यह भी बता दें कि ओडिशा में नवीन पटनायक की पार्टी का मुख्य विरोधी दल भाजपा ही है।

By Sheshnath RaiEdited By: Publish:Mon, 04 Dec 2023 03:17 PM (IST) Updated:Mon, 04 Dec 2023 03:17 PM (IST)
बधाई हो मोदी जी... नवीन पटनायक ने पीएम को दिलखोलकर दी शुभकामनाएं, कहा- तीन राज्यों में जीत मुबारक
बधाई हो मोदी जी... नवीन पटनायक ने पीएम को दिलखोलकर दी शुभकामनाएं (फाइल फोटो)

HighLights

  • ओडिशा में बीजद की प्रमुख विरोधी पार्टी भाजपा
  • छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा को मिली जीत

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर बधाई दी है।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान विधानसभा में चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत हुई है। इसके लिए सोमवार को सीएम नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके अपनी शुभकामनाएं दी है।

ओडिशा में बीजद की प्रमुख विरोधी पार्टी भाजपा

यहां उल्लेखनीय है कि राजनीति में कभी किसी का कोई स्थाई मित्र या शत्रु नहीं होता है। ओडिशा में बीजद की प्रमुख विरोधी पार्टी भाजपा है। आए दिन भाजपा एवं बीजद के नेताओं के बीच तीखी नोंक-झोंक देखी जा सकती है।

इन सबके बीच विकास की राजनीति करने वाले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कभी भी किसी पार्टी या नेता के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया।

तीन राज्यों में भाजपा की विजय पर दी बधाई

लोकसभा-राज्यसभा और इसके बाहर मोदी सरकार को जब भी जरुरत पड़ी तो नवीन पटनायक की बीजद सरकार ने खुलेआम समर्थन किया। इसके लिए कुछ राजनीतिक दलों ने उनकी आलोचना भी की, लेकिन नवीन पटनायक ने किसी की परवाह नहीं की और प्रदेश एवं देश हित के सभी फैसले पर केन्द्र में मोदी सरकार का साथ दिया है।

ऐसे में एक बार जब तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड विजय हुई तब भी मुख्यमंत्री पटनायक ने अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को दरकिनार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन कर उन्हें जीत की बधाई दी है।

ये भी पढ़ें: Odisha News: झारसुगुड़ा लखनपुर में स्थापित किया जाएगा आईटीआई केन्द्र, 24.48 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री ने किए मंजूर

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 'जय जगन्नाथ' के अभिनंदन के साथ उड़िया किसान से की बातचीत, महिला किसान ड्रोन केंद्र का भी किया शुभारंभ

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी के टनल में फंसे ओडिशा के चार श्रमिक पहुंचे भुवनेश्वर, एयरपोर्ट पर दिल खोलकर हुआ स्‍वागत; एक के कल लौटने की है जानकारी

chat bot
आपका साथी