Indian Railway: ओड़िशा में कोरोना प्रतिबंध के बीच चलायी जाएंगी पैसेंजर व मेमू ट्रेन, चेक करें आगमन व प्रस्‍थान का समय

Indian Railway ओडिशा में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच जल्द पैसेंजर एवं मेमु ट्रेन चलायी जाएगी। पूर्वतट रेलवे के अनुसार भुवनेश्वर-केन्दुझरगड़-भुवनेश्वर तथा पुरी-अनुगुल-पुरी के बीच मेमु ट्रेन आवागमन करेगी। इसके साथ ही पुरी-हाटिया पुरी-सम्बलपुर एवं पुरी पारादीप के बीच विशेष ट्रेन चलेंगी।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 11:45 AM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 11:45 AM (IST)
Indian Railway: ओड़िशा में कोरोना प्रतिबंध के बीच चलायी जाएंगी पैसेंजर व मेमू ट्रेन, चेक करें आगमन व प्रस्‍थान का समय
कोविड प्रतिबंध के बीच ओडिशा में बहुत जल्द पैसेंजर एवं मेमु ट्रेन चलायी जाएगी।

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में कोविड प्रतिबंध के बीच बहुत जल्द पैसेंजर एवं मेमु ट्रेन चलायी जाएगी। यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय ओड़िशा सरकार ने लिया है। पूर्वतट रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक भुवनेश्वर-केन्दुझरगड़-भुवनेश्वर तथा पुरी-अनुगुल-पुरी के बीच मेमु ट्रेन आवागमन करेगी। इसके साथ ही पुरी-हाटिया, पुरी-सम्बलपुर एवं पुरी पारादीप के बीच विशेष ट्रेन चलायी जाएगी। 

 भुवनेश्वर-केन्दुझरगड़ मेमु 30 मार्च से अपराह्न 4 बजकर 35 बजे भुवनेश्वर से रवाना होगी और रात 9 बजकर 35 मिनट पर केन्दुझरगड़ पहुंचेगी। केन्दुझरगड़-भुवनेश्वर मेमु सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर केन्दुझरगड़ से निकलकर पूर्वाह्न 11 बजकर 5 मिनट पर भुवनेश्वर पहुंचेगी। उसी तरह से पुरी-अनुगुल मेमु 5 अप्रैल से अपराह्न 4 बजकर 45 बजे पुरी से निकलकर रात 9 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी। अनुगुल-पुरी मेमु सुबह 5 बजकर अनुगुल से निकलकर पूर्वाह्न 10 बजकर 20 मिनट पर पुरी पहुंचेगी। 

 वहीं दूसरी तरफ पुरी-हाटिया-पुरी ट्रेन एक अप्रैल से पुरी से रात 8 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन पूर्वाह्न 10 बजकर 45 मिनट पर हाटिया पहुंचेगी। हाटिया-पुरी ट्रेन अप्रैल 2 तारीख से अपराह्न 4 बजे हाटिया से निकलकर अगले दिन सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर पुरी पहुंचेगी। सम्बलपुर-पुरी-सम्बलपुर विशेष ट्रेन अप्रैल 3 तारीख से सुबह 6 बजे सम्बलपुर से निकलकर अपराह्न 12 बजकर 50 मिनट पर पुरी पहुंचेगी। इसके बाद अपराह्न 3 बजकर 45 मिनट पर पुरी से निकलकर रात 10 बजकर 10 मिनट पर सम्बलपुर पहुंचेगी। 

पुरी-पारादीप-पुरी विशेष ट्रेन 7 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर पुरी से निकलकर पूर्वाह्न 10 बजकर 15 मिनट पर पारादीप पहुंचेगी। इसके बाद 6 बजे पारादीप से रवाना होगी और रात 10 बजकर 10 मिनट पर पुरी पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी