Odisha News: सीएम मोहन माझी का बड़ा एक्‍शन, पहले वन-टू-वन की बात; फिर CMO से 22 अफसरों को कर दिया चलता

नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी राज्य अतिथि भवन से सरकार चला रहे हैं। विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री राज्य अतिथि भवन में मुख्यमंत्री चर्चा कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री कार्यालय के पुराने अधिकारियों को हटाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसी क्रम में 22 ओएएस अधिकारी व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय से हटाया गया है। यह जानकारी गृह विभाग से मिली है।

By Sheshnath Rai Edited By: Prateek Jain Publish:Wed, 19 Jun 2024 04:12 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2024 04:12 PM (IST)
Odisha News: सीएम मोहन माझी का बड़ा एक्‍शन, पहले वन-टू-वन की बात; फिर CMO से 22 अफसरों को कर दिया चलता
मुख्यमंत्री कार्यालय के पुराने अधिकारियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

HighLights

  • 22 ओएएस अधिकारी व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय से हटाया गया
  • मुख्यमंत्री राज्य अतिथि भवन में मुख्यमंत्री वन टू वन कर रहे हैं चर्चा
  • अभी भी कई पुराने अधिकारी सीएमओ में कार्य कर रहे

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने के बाद से विभिन्न विभागों की जोरदार ढंग से समीक्षा की जा रही है। नए मुख्यमंत्री राज्य अतिथि भवन से सरकार चला रहे हैं। विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री राज्य अतिथि भवन में मुख्यमंत्री वन टू वन चर्चा कर रहे हैं।

इसी बीच मुख्यमंत्री कार्यालय के पुराने अधिकारियों को हटाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसी क्रम में 22 ओएएस अधिकारी व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय से हटाया गया है। यह जानकारी गृह विभाग से मिली है।

20 अफसरों को मूल विभाग भेजा

इनमें एक उप सचिव, 6 सेक्शन अधिकारी भी शामिल हैं। 20 अधिकारियों को इनके मूल विभाग संसदीय व्यापार विभाग में भेज दिया गया है, जबकि दो अधिकारी को योजना एवं संयोजन विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग भेजा गया है।

मुख्यमंत्री के कार्यालय में कार्यरत ओएएस कैडर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। एक ही साथ 22 ओएएस अधिकारियों को सीएमओ से ट्रांसफर कर दिया गया है। इन्हें विभाग में बदली किया गया है।

ओएएस कैडर के अनेक अधिकारियों का तबादला किया गया है। अभी भी कई पुराने अधिकारी सीएमओ में कार्य कर रहे हैं। ऐसे में ये अधिकारी मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ सीएमओ में काम करेंगे या उनकी भी बदली की जाएगी, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

यह भी पढ़ें - 

'ओह! आपने ही मुझे हराया था', नवीन पटनायक का जब BJP विधायक से हुआ सामना; विधानसभा में खूब लगे ठहाके

Odisha Assembly Speaker: पूर्व मंत्री सुरमा पाढ़ी निर्विराेध चुनी गईं विधानसभा अध्यक्ष, कल होगी आधिकारिक घोषणा

chat bot
आपका साथी