भुवनेश्वर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन में लगाए गए 5 अतिरिक्त कोच

कोरोना से मुकाबला करने के लिए पूरे देश में लाकडाउन जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 11:34 PM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 06:19 AM (IST)
भुवनेश्वर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन में लगाए गए 5 अतिरिक्त कोच
भुवनेश्वर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन में लगाए गए 5 अतिरिक्त कोच

जासं, भुवनेश्वर : कोरोना से मुकाबला करने के लिए पूरे देश में लाकडाउन जारी है। इसे देखते हुए भारतीय रेल विभाग की तरफ से सभी ट्रेन यातायात को बंद कर दिया गया था। बुधवार से नई दिल्ली से देश के 15 शहर को 15 विशेष ट्रेन यात्रा करेगी। भुवनेश्वर से नई दिल्ली की तरफ जाने वाली विशेष वातानुकूलित ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रेन में अतिरिक्त 5 कोच लगाने पड़े हैं। रेलवे के अनुसार, भुवनेश्वर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन में तृतीय एसी के चार कोच एवं द्वितीय एसी का एक कोच लगाया गया है। यह ट्रेन बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना होगी। रेलवे सूत्र के मुताबिक इस ट्रेन में पहले 17 कोच लगाए गए थे, मगर यात्रियों की मांग को देखते हुए और 5 कोच इसमें जोड़ दिए गए हैं। अब इस ट्रेन में कुल कोच की संख्या 22 कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी