राउरकेला-जयनगर ट्रेन में अतिरिक्त कोच जुड़े

दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से राउरकेला से जयनगर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 08605 एवं 08606 में कोच संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 06:41 AM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 06:41 AM (IST)
राउरकेला-जयनगर ट्रेन में अतिरिक्त कोच जुड़े
राउरकेला-जयनगर ट्रेन में अतिरिक्त कोच जुड़े

जासं, राउरकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से राउरकेला से जयनगर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 08605 एवं 08606 में कोच संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है। राउरकेला-जयनगर स्पेशल ट्रेन में 18 मार्च से 29 मार्च तक के लिए एक स्लीपर क्लास, एक थ्री टियर एसी कोच बढ़ाया गया है। इसी तरह जयनगर-राउरकेला के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन में 19 मार्च से 30 मार्च तक के लिए एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास तथा एक थ्री टियर एसी कोच जोड़ा गया है। होली में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर यह कदम रेलवे की ओर से उठाया गया है। ओडिशा साइकिलिंग एसोसिएशन के खिलाड़ियों का चयन : राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल करने के लिए ओडिशा साइकिलिंग एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। चयनित खिलाड़ियों में जगन्नाथ महंती, आदित्य सिंह, सकशत पात्र, सौमिक पोही, शिवानी स्वाईं, वर्षारानी बारिक शामिल हैं। राज्य साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार राउत, सह सचिव सुशील कुमार दास, पुरी के सचिव सव्यसाची दास, राज्य उपाध्यक्ष नरसिंह साहू की देखरेख में चयन शिविर लगाया गया। सत्यजीत पांडव, अवतार सिंह, अमित कुमार दास, नरसिंह साहू, दीपक प्रसाद, स्मृतिरंजन दास सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग किया। बालू लदे डंपर पर 40 हजार रुपये जुर्माना : कुतरा तहसील क्षेत्र में बालू व मिट्टी माफिया पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। अवैध तरीके से बालू की ढुलाई करते पकड़े गए एक डंपर से 40 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। झारपाड़ा खडियाडीपा के पास सड़क निर्माण कार्य के लिए अवैध तरीके से मिट्टी की ढुलाई हो रही थी। इसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार हाबिल खाखा के साथ टीम वहां पहुंची और डंपर को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, खतकुल बहाल इलाके के एक डंपर को बालू की अवैध ढुलाई करते पकड़ा गया एवं उस पर 40,260 रुपये जुर्माना लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी