रेल जीएम ने किया थर्ड लाइन का निरीक्षण

दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पूर्णेन्दु मिश्र ने गुरुवार को टीम के साथ यहां थर्डलाइन का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 09:49 PM (IST)
रेल जीएम ने किया थर्ड लाइन का निरीक्षण
रेल जीएम ने किया थर्ड लाइन का निरीक्षण

संसू, बामड़ा : दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पूर्णेन्दु मिश्र ने गुरुवार को टीम के साथ यहां थर्ड लाइन कार्य का निरीक्षण किया। रेलवे महाप्रबंधक के दौरे को लेकर रेल कर्मी चौकस रहे। गुरुवार की दोपहर बामड़ा स्टेशन पहुंचे रेल जीएम मिश्र ने करीब 15 मिनट तक अपने ग्लास केबिन से तीसरी लाइन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कार्य देख रहे अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली। इस मौके पर बामड़ा मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें बामड़ा स्टेशन में राउरकेला कोरापुट इंटरसिटी एक्सप्रेस, संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस और हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गई है। मिश्रा ने कहा ट्रेन स्टॉपेज मेरे बस की बात नहीं है। उन्होंने स्थानीय सांसद के माध्यम से प्रयास करने का सुझाव दिया। कहा कि सांसद के प्रयास से बागडीही, कलुंगा, बिसरा, राजगांगपुर और अन्य स्टेशनों में ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी दी गई है। मिश्र ने बामड़ा में वाई-फाई सुविधा, कोच डिस्प्ले बोर्ड तथा अन्य यात्री सुविधा भी शीघ्र उपलब्ध कराने की बात कही। इसके बाद वे झारसुगुड़ा यार्ड का निरीक्षण करते हुए धुतरा, बागडीह, धरुआडीह, धृतरा, बागड़ीही में रुककर तीसरी लाइन के कार्य का जायजा लिया। यहां से वे राउरकेला होते हुए कोलकाता के लिए रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी