बदामपहाड़ से राउरकेला के बीच नई ट्रेन शीघ्र

बदामपहाड़ से राउरकेला के बीच ट्रेन चलाने की बहुप्रतीक्षित म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Nov 2018 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 11:56 PM (IST)
बदामपहाड़ से राउरकेला के बीच नई ट्रेन शीघ्र
बदामपहाड़ से राउरकेला के बीच नई ट्रेन शीघ्र

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बदामपहाड़ से राउरकेला के बीच ट्रेन चलाने की बहुप्रतीक्षित मांग शीघ्र पूरी होने जा रही है। झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने भी इसके लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक का ध्यान आकृष्ट किया था। रेलवे जीएम की हरी झंडी मिलने क बाद दिसंबर महीने से इसके चलने की संभावना है।

रायरंगपुर इलाके के लोग बड़ी संख्या में राउरकेला में बसे हैं। इनका आना जाना हमेशा होता रहता है। इनके लिए सीधी ट्रेन की सुविधा नहीं होने के कारण जमशेदपुर से ट्रेन पकड़ना पड़ रहा है। इससे समय की बर्बादी होने के साथ कई तरह की परेशानी भी हो रही है। इलाके के वा¨सदों की ओर से लंबे समय से बदामपहाड़ से राउरकेला के बीच ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी। 22 नवंबर को राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू के साथ रेलवे महाप्रबंधक जीएस मिश्रा के साथ बातचीत हुई। रेलवे महाप्रबंधक ने दिसंबर महीने के अंत तक ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है। इस ट्रेन के चलने से रायरंगपुर और राउरकेला के बीच आने जाने वालों को सुविधा मिलेगी। हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम भास्कर ने अब तक औपचारिक जानकारी नहीं मिलने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी