टाटा-एलेप्पी के बदले चलेगी टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस : पाठक

टाटा- एलेप्पी के बदले आगामी दिनों में टाटा- एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 07:16 AM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 07:16 AM (IST)
टाटा-एलेप्पी के बदले चलेगी टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस : पाठक
टाटा-एलेप्पी के बदले चलेगी टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस : पाठक

जागरण संवाददाता, राउरकेला : टाटा- एलेप्पी के बदले आगामी दिनों में टाटा- एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस कारण ओडिशा और झारखंड वासियों को टाटा-एलेप्पी नही चलने का मलाल नहीं करना चाहिए। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने बताया कि उक्त ट्रेन चलाने के लिए केवल विभागीय अनुमति का इंतजार है। विभाग से अनुमति मिलते ही ट्रेन को चालू किया जाएगा। बताया कि शुक्रवार से धनबाद-एलेप्पी ट्रेन को फिर से शुरू किया गया है। पहले उक्त ट्रेन राउरकेला पहुंचने के बाद टाटा-एलेप्पी ट्रेन का आधा भाग जोड़कर 22 कोच बनाकर रवाना किया जाता था। लेकिन अब धनबाद से सीधी 22 कोच की ट्रेन चालू की जाएगी जो राउरकेला होते हुए एलेप्पी जाएगी। इंटरनेट सेवा बाधित रहने से काम काज प्रभावित : बिसरा तहसील कार्यालय में पिछले दो माह से इंटरनेट सेवा ठप है। इस कारण जमीन पट्टा, जाति प्रमाण पत्र सहित लीगल हेयर संबंधी सभी काम ठप पड़े हुए है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तहसीलदार ज्योत्सनारानी साहू ने बताया कि इंटरनेट सुविधा बाधित होने के कारण तहसील का कार्य प्रभावित हो रहा है। विकल्प व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को कहा गया है। बिसरा में हुआ हस्तशिल्प मेला का शुभारंभ : बिसरा के धर्मशाला परिसर में शुक्रवार को उत्कलिका संस्था की ओर से हस्तकरघा व हस्तशिल्प मेला का शुभारंभ किया गया। आगामी 20 जनवरी तक चलने वाले इस मेला का उदघाटन बीरमित्रपुर के विधायक शंकर ओराम ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। बिरसा ओराम, शमीम अख्तर, विदेशी ओराम, सोमा मुंडा प्रमुख मौजूद थे।

इस मेले में राज्य भर से हस्तकरघा व हस्तशिल्प से जुड़े कारीगरों ने स्वनिर्मित सामग्री के स्टाल लगाए हैं। खासकर लकड़ी से निर्मित मूर्ति, घरेलू उपकरण के साथ ही पत्थर की मूर्तियां लोगों का ध्यान खींच रही हैं। हर दिन सुबह से लेकर देर शाम तक चलने वाले इस मेले का लाभ उठाने का अनुरोध उत्कलिका की ओर से किया गया है । राज्य सरकार के हस्तशिल्प निदेशालय की मदद से आयोजित इस मेले के उद्घाटन समारोह में उत्कलिका की संचालक व कारीगर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी