राउरकेला स्टेशन में जहां-तहां वाहन खड़े होने से यात्री परेशान

राउरकेला मॉडल स्टेशन में विभागीय अधिकारियों के दौरे के समय प्लेटफार्म से लेकर बाहर पार्किंग स्थल तक सारी व्यवस्था टाइट रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 09:45 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 09:45 PM (IST)
राउरकेला स्टेशन में जहां-तहां वाहन खड़े होने से यात्री परेशान
राउरकेला स्टेशन में जहां-तहां वाहन खड़े होने से यात्री परेशान

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला मॉडल स्टेशन में विभागीय अधिकारियों के दौरे के समय प्लेटफार्म से लेकर बाहर पार्किंग स्थल तक सारी व्यवस्था टाइट रहती है। लेकिन अधिकारियों के जाने के बाद स्टेशन परिसर सामान्य स्टेशनों की तरह नजर आने लगता है। जहां-तहां दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों की पार्किंग, न कोई रोकने वाला, ना कोई टोकने वाला, सब जगह अपनी मनमर्जी। जबकि अधिकारियों के दौरे के समय आरएपीएफ, जीआरपी के पदाधिकारी तो छोड़ों रेलवे के तमाम अधिकारी भी इसे लेकर दिशा-निर्देश देते नजर आते हैं। पर आजकल नो पार्किंग जोन में भी दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन घंटों खड़े नजर आते हैं। इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है। इससे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को तमाम असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। गुरुंडिया में क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन : गुरुंडिया ब्लाक के कुचेइता पंचायत अंतर्गत बुरुटोला प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को एक दिवसीय क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कुचेइता सीआरसीसी गोव‌र्द्धन सिंह एवं चांदीपोष सीआरसीसी हरेकृष्ण साहू ने शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में मौलिक साक्षरता के प्रविधान, इसके क्रियान्वयन पर चर्चा की। साथ ही आवश्यक मार्गदर्शन किया। शिविर में अक्षय मिश्र, रोशनी केरकेटटा, ज्योत्सना मिश्र, कल्पना राय, स्मिता महंती, प्रदीप प्रधान, नारायण ओराम, मधुस्मिता सिंह, संयुक्ता महंतो, निराशा किसान, सरोजिनी दास, सविता महंती, नवनीता पाढ़ी, अनुपमा राय, सुमति मिश्र, खगपति प्रधान, सुगाड़ बागे, सुषमा खिलेइ, नंदकिशोर दास, कार्तिक ओझा, जतिन्द्र कुसुम, अनस्थासिया बारा, दिलेश्वरी पात्र, शांति तिर्की, भगवती बारिक आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी