Sunil Chhetri: करियर के अपने आखिरी मैच से पहले इमोशनल हुए सुनील छेत्री, कहा- मैं अपने खेल और टीम का ऋणी रहूंगा...

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने की दहलीज पर खड़े भारत के करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने बुधवार को कहा कि वह अपने साथी खिलाड़ियों और खेल के हमेशा ऋणी रहेंगे जिन्होंने हमेशा उनकी मदद करके इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की। भारतीय टीम छह जून को कुवैत के विरुद्ध 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर खेलने यहां पहुंच गई है।

By AgencyEdited By: Priyanka Joshi Publish:Thu, 30 May 2024 10:21 AM (IST) Updated:Thu, 30 May 2024 10:21 AM (IST)
Sunil Chhetri: करियर के अपने आखिरी मैच से पहले इमोशनल हुए सुनील छेत्री, कहा- मैं अपने खेल और टीम का ऋणी रहूंगा...
Sunil Chhetri: करियर के अपने आखिरी मैच से पहले इमोशनल हुए सुनील छेत्री

कोलकाता, प्रेट्र। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने की दहलीज पर खड़े भारत के करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री ने बुधवार को कहा कि वह अपने साथी खिलाड़ियों और खेल के हमेशा ऋणी रहेंगे, जिन्होंने हमेशा उनकी मदद करके इस मुकाम तक पहुंचाया। भारतीय टीम छह जून को कुवैत के विरुद्ध 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर खेलने यहां पहुंच गई है।

छेत्री का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। छेत्री ने कहा,

'ये अंतिम कुछ दिन है, जो मेरे लिए दुविधा से भरे हैं। अब राष्ट्रीय टीम में मेरे कुछ ही दिन रह गए हैं। समझ नहीं आता कि हर दिन, हर अभ्यास सत्र की गिनती करूं या बिना इस बारे में सोचे खेलूं।' छेत्री ने कहा, 'मैंने अपने सत्र गिनने का निर्णय किया है, लेकिन कृतज्ञता के भाव से। कोई ¨चता नहीं है बल्कि मैं अपनी टीम और इस खेल के प्रति सदैव ऋणी रहूंगा।'

chat bot
आपका साथी