कृषि मंत्री बनते ही किसानों की आय को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात, अन्नदाताओं के लिए लिया संकल्प

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए सरकार इन कार्यों को और तेजी से आगे बढ़ाएगी। प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है उस पर लगातार काम चल रहा है। हम सब मिलकर उसमें और भी तेजी से काम करेंगे और किसानों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।

By AgencyEdited By: Piyush Kumar
Updated: Tue, 11 Jun 2024 02:26 PM (IST)
कृषि मंत्री बनते ही किसानों की आय को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात, अन्नदाताओं के लिए लिया संकल्प
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुणा करने का संकल्प लिया।(फोटो: शिवराज सिंह चौहान)

HighLights

  1. प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है: शिवराज सिंह चौहान
  2. शिवराज सिंह चौहान ने आज बतौर कृषि मंत्री पदभार संभाला

एएनआई, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज (11 जून) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है। पदभार संभालते हुए ही उन्होंने कहा,"मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री ने कल जो पहला फैसला लिया, वह किसानों के हित में था।

उन्होंने किसान सम्मान निधि जारी करने का फैसला किया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी

किसानों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाएंगे: शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा,"अब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए सरकार इन कार्यों को और तेजी से आगे बढ़ाएगी। प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है, उस पर लगातार काम चल रहा है। हम सब मिलकर उसमें और भी तेजी से काम करेंगे और किसानों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। आज ही मैं अधिकारियों को संकल्प पत्र सौंपने जा रहा हूं।"

#WATCH | Delhi: After taking charge as Minister of Agriculture and Farmers Welfare, Shivraj Singh Chouhan says, "...I am happy to say that the first decision taken by the Prime Minister yesterday was in the interest of the farmers. He decided to issue Kisan Samman Nidhi...Now the… pic.twitter.com/WEHe5aMXC4

— ANI (@ANI) June 11, 2024

मनोहर लाल बने ऊर्जा मंत्री

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रवेश किया है। इन्हें क्रमश: कृषि-कृषक कल्याण, ग्रामीण विकास और आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। मनोहर लाल को ऊर्जा मंत्रालय भी सौंपा गया है, जो केंद्र में उनकी बड़ी भूमिका को दर्शाता है। वहीं, जेपी नड्डा को को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में नड्डा ही स्वास्थ्य देख रहे थे।

यह भी पढ़ें: Modi Cabinet: मोदी सरकार 3.0 में हुआ मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, बड़े मंत्रालयों में नहीं हुआ कोई बदलाव; लेकिन...