वीवीआईपी को रिसीव करने प्लेटफॉर्म पर ही लगा दी कार, केंद्रीय मंत्री ने दी सफाई

वाहन नंबर एमपी07 बीआर 4997 का ड्राइवर गाड़ी को सीधे होटल एंबियंस के पास बने वीवीआईपी गेट से अंदर ले गया।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 10:50 AM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 10:52 AM (IST)
वीवीआईपी को रिसीव करने प्लेटफॉर्म पर ही लगा दी कार, केंद्रीय मंत्री ने दी सफाई
वीवीआईपी को रिसीव करने प्लेटफॉर्म पर ही लगा दी कार, केंद्रीय मंत्री ने दी सफाई

ग्वालियर, जेएनएन। सरकार देशभर में वीआईपी कल्चर खत्म करने को लेकर तमाम दावे करती हैं। लेकिन, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर हुई एक घटना ने इन दावों पर पानी फेर दिया है। दरअसल, मंगलवार आधी रात को भोपाल एक्सप्रेस से आ रहे वीवीआईपी को रिसीव करने के लिए एक वाहन सीधे प्लेटफॉर्म पहुंच गया। वाहन नंबर एमपी07 बीआर 4997 का ड्राइवर गाड़ी को सीधे होटल एंबियंस के पास बने वीवीआईपी गेट से अंदर ले गया।

बताया जा रहा है कि  इसी स्टेशन पर 12 घंटे में दो वीवीआईपी वाहन प्लेटफार्म तक पहुंच गए, लेकिन अफसर कार्रवाई तो दूर मुंह खोलने से भी कतरा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि आरपीएफ, जीआरपी एवं रेलवे स्टेशन प्रबंधन ने भी वाहन चालकों को ऐसा करने से रोकना जरूरी नहीं समझा। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज लीक होने के बाद हंगामा मच गया है।

केंद्रीय मंत्री तोमर पर आरोप

कांग्रेस का आरोप है कि ये गाड़ी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को रिसीव करने पहुंची थी।  हालांकि तोमर ने सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठे आरोप लगाती है। मुझे नहीं पता कि ये किसकी कार थी। मुझे इस घटना की कोई जानकारी नहीं।

बहरहाल मामले में विवाद बढ़ता देख स्टेशन डायरेक्टर ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी मंगाए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी