Karnataka: विजयेंद्र, डीके शिवकुमार सहित इन तीन नेताओं पर चला EC का चाबुक; FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

लोकसभा चुनाव में गलत बयानबाजी को लेकर चुनाव आयोग (EC) ने शनिवार को कई नेताओं पर कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने कहा कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आरआर नगर में अपार्टमेंट मालिकों को संबोधित करते समय आचार संहिता का उल्लंघन किया जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आयोग ने उनके खिलाफ FIR दर्ज किया है।

By AgencyEdited By: Sonu Gupta
Updated: Sat, 20 Apr 2024 05:49 PM (IST)
Karnataka: विजयेंद्र, डीके शिवकुमार सहित इन तीन नेताओं पर चला EC का चाबुक; FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
आचार संहिता उल्लंघन मामले में EC ने की कार्रवाई। फाइल फोटो।

एएनआई, बेंगलुरु। लोकसभा चुनाव में गलत बयानबाजी को लेकर चुनाव आयोग (EC) ने शनिवार को कई नेताओं पर कार्रवाई की है। आयोग ने इसी सिलसिले में जेडीएस नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ चुनाव के संबंध में गलत बयानबाजी को लेकर मामला दर्ज किया है।

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ मामला दर्ज

चुनाव आयोग ने कहा कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आरआर नगर में अपार्टमेंट मालिकों को संबोधित करते समय आचार संहिता का उल्लंघन किया, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आयोग ने उनके खिलाफ FIR दर्ज किया है।

An FIR is lodged by the FST of Bengaluru against Dy. Chief Minister DK Shivakumar for violation of MCC while addressing apartment owners in RR Nagara. The FIR No.78/2024 at RMC Yard PS is lodged u/s 171(B)(C)(E)(F) of IPC for bribery and undue influence at elections.

— Chief Electoral Officer, Karnataka (@ceo_karnataka) April 20, 2024

कर्नाटक भाजपा प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई

वहीं, आयोग ने भाजपा कर्नाटक के आधिकारिक एक्स हैंडल पर किए गए एक पोस्ट को लेकर कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बीवाई विजयेंद्र पर कार्रवाई की है। आयोग ने भाजपा प्रमुख के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।  

FIR is lodged by FST of Bengaluru against B Y Vijayendra, State President, for a derogatory post posted on official X handle of BJP Karnataka on 19.04.24. The FIR No.60/2024 at Malleshwaram PS is lodged u/s 125 of RP Act and 505, 153(A) of IPC on disturbing public tranquility.

— Chief Electoral Officer, Karnataka (@ceo_karnataka) April 20, 2024

यह भी पढ़ेंः बीवाई विजयेंद्र: दक्षिण में उभरता भाजपा का नया नेतृत्व, पिता के साये से बाहर निकले; अब खुद को साबित करने की चुनौती