चंद्रबाबू नायडू को चुना गया सीएम पद का उम्मीदवार, कल शपथ ग्रहण समारोह; पीएम मोदी होंगे शामिल

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) को प्रचंड बहुमत मिला है। टीडीपी ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की है। अब 12 जून को पार्टी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मंगलवार को एनडीए के सीएम उम्मीदवार के तौर पर नायडू के नाम पर सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से मोहर लगाई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

By Jagran NewsEdited By: Ajay Kumar
Updated: Tue, 11 Jun 2024 12:09 PM (IST)
चंद्रबाबू नायडू को चुना गया सीएम पद का उम्मीदवार, कल शपथ ग्रहण समारोह; पीएम मोदी होंगे शामिल
12 जून को सीएम पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू।

पीटीआई/ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश में एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर चुन लिया गया है। बुधवार यानी 12 जून को चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उधर, सहयोगी दल जनसेना विधायक दल की बैठक मंगलवार सुबह मंगलागिरी स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई। बैठक में पवन कल्याण को जनसेना विधायक दल का नेता चुना गया।

सर्वसम्मति से नायडू के नाम पर लगी मोहर

विजयवाड़ा में तेलुगू देशम पार्टी, जनसेना और भाजपा विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से नायडू के नाम पर मोहर लगाई गई। आंध्र प्रदेश भाजपा की अध्यक्ष डी. पुरंदेश्वरी और जनसेना के अध्यक्ष पवन कल्याण भी एनडीए की बैठक में पहुंचे। दोनों ने सीएम उम्मीदवार के रूप में चंद्रबाबू नायडू को समर्थन दिया। इससे पहले मंगलवार सुबह नायडू को सर्वसम्मति से टीडीपी विधायक दल का नेता चुना गया था।

यहां होगा शपथ ग्रहण समारोह

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कृष्णा डिस्ट्रिक्ट में केसरापल्ली आईटी पार्क में किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दिल्ली से सुबह 10:40 बजे गन्नावरम एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

टीडीपी को मिला प्रचंड बहुमत

आंध्र प्रदेश विधानसभा में कुल 175 सीटें हैं। चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगू देशम (टीडीपी) को प्रचंड बहुमत मिला। टीडीपी ने 135 सीटों पर कब्जा किया। आठ सीटों पर भाजपा और 21 पर जनसेना को जीत मिली। सत्तारूढ़ दल वाईएसआरसीपी को सिर्फ 11 सीटों से ही संतोष करना पड़ा।

Andhra Pradesh | The Janasena Legislative Party meeting was held at the party headquarters in Mangalagiri this morning and Pawan Kalyan was elected as the leader of the JanaSena legislative party. pic.twitter.com/R16LwX6HIr

— ANI (@ANI) June 11, 2024