टिकट काउंटरों पर नई वर्दी में नजर आएंगे कर्मी

By Edited By: Publish:Tue, 09 Apr 2013 09:18 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2013 12:06 AM (IST)
टिकट काउंटरों पर नई वर्दी में नजर आएंगे कर्मी

जागरण प्रतिनिधि, अमृतसर :

जागरण प्रतिनिधि, अमृतसर : अब रेलवे स्टेशनों पर स्थित टिकट काउंटरों पर बैठे बाबू नई वर्दी में नजर आएंगे। इंडियन रेलवे ने नया आदेश पारित कर टिकट काउंटरों पर डयूटी देने वाले अधिकारियों व कर्मियों को सफेद कोट पहनने के आदेश दिए हैं। पहले यह अधिकारी सफेद शर्ट, काली टाई व काला कोट पहनते थे। अब यह अधिकारी काले कोट की जगह सफेद कोट में नजर आएंगे।

बुकिंग व आरक्षण केंद्रों में लागू होगा फैसला

सफेद कोट पहनने का यह फैसला केवल टिकट काउंटरों पर ड्यूटी देने वाले अधिकारियों पर ही लागू होगा। अमृतसर रेलवे स्टेशन स्थित अनारक्षित टिकट केंद्र व आरक्षण केंद्रों पर ड्यूटी देने वाले अधिकारी सफेद कोट पहने नजर आए। अमृतसर रेलवे स्टेशन के चीफ बुकिंग सुपरवाइजर रजवंत सिंह सोखी व चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर बलबीर सिंह मल्ली का कहना है कि कुछ दिन पहले यह मुख्यालय से यह आदेश उन्हें मिल गए हैं। आदेश मिलने के बाद उन्होनें टिकट काउंटरों पर बैठने वाले अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं कि वह ड्यूटी के दौरान सफेद कोट पहनें। फैसले के बाद अनारक्षित बुकिंग केंद्र व आरक्षण केंद्र में ड्यूटी देने वाले सभी अधिकारियों ने नई वर्दी धारण कर ली है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी