गुरुद्वारा श्री शहीदगंज साहिब में मनाया जाएगा प्रकाशोत्सव

श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी की बैठक इस्लामाबाद में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Feb 2022 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 27 Feb 2022 06:18 PM (IST)
गुरुद्वारा श्री शहीदगंज साहिब में मनाया जाएगा प्रकाशोत्सव
गुरुद्वारा श्री शहीदगंज साहिब में मनाया जाएगा प्रकाशोत्सव

जासं, अमृतसर : श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी की बैठक इस्लामाबाद में हुई। सोसायटी के प्रधान जसवंत सिंह व कनवीनर कुलविदर सिंह बंटी ने पिछले साल आए फंड और खर्च का विवरण दिया। बंटी ने कहा कि श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर 1.34 लाख रुपये एकत्रित किए गए और 1 लाख 48 हजार 650 रुपये खर्च हुए। इसके अलावा सोसायटी के सदस्यों द्वारा दिया गया सालाना फंड है। ऐसे में अब सोसायटी के पास चार हजार रुपये शेष हैं। इस अवसर पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि अगले साल श्री गुरु गोबिद सिंह जी का प्रकाशोत्सव गुरुद्वारा शहीदगंज साहिब बी ब्लाक रेलवे कालोनी में मनाया जाएगा। एसजीपीसी सदस्य एडवोकेट भगवंत पाल सिंह सियालका ने कुछ दिन पहले ही गुरुद्वारा शहीदगंज साहिब में गुरु पर्व मनाने को लेकर सहमति व्यक्त की थी। प्रधान जसवंत सिंह ने बताया कि संत समाज के मुखी बाबा हरनाम सिंह धुम्मा से सोसायटी के पांच सदस्यों का एक शिष्टमंडल मिलेगा।

इस अवसर पर सचिव सतनाम सिंह, मुख्य सलाहकार बलजीत सिंह, कैशियर दलबीर सिंह, हरचरण सिंह, बलदेव सिंह टांगरा, राजिदर सिंह हैपी, राकेश कुमार, राजमोहिदर सिंह, प्रिस पाल सिंह, अरुढ़ चंद, जतिदर लक्की, जसविदर सिंह, अमनदीप सिंह दविदर सिंह काका, नरिदर सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी