Punjab News: कम आएगा बिजली का बिल! बठिंडा में लगेंगे तीन और सौर ऊर्जा पावर प्लांट, 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य

पंजाब सरकार बठिंडा जिले में 12 मेगावाट के तीन और सौर ऊर्जा बिजली संयंत्र की स्थापना करेगी। सौर ऊर्जा के जरिए कृषि क्षेत्र को कार्बन मुक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि 12 मेगावाट क्षमता की तीन सौर ऊर्जा परियोजनाएं जून 2025 तक चालू हो जाएंगी। साथ ही इस परियोजना से आम जनता को काफी फायदा होगा।

By Kailash Nath Edited By: Deepak Saxena Publish:Sun, 30 Jun 2024 05:33 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2024 05:33 PM (IST)
Punjab News: कम आएगा बिजली का बिल! बठिंडा में लगेंगे तीन और सौर ऊर्जा पावर प्लांट, 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य
बठिंडा में लगेंगे तीन और सौर ऊर्जा पावर प्लांट (सांकेतिक)।

HighLights

  • बठिंडा में लगेंगे 12 मेगावाट के तीन और सौर ऊर्जा बिजली संयंत्र
  • 50 करोड़ की लागत वाली ये परियोजनाएं जून 2025 तक हो जाएंगी चालू
  • आम जनता को मिलेगी राहत

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। सौर ऊर्जा अपनाकर कृषि क्षेत्र को कार्बन मुक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पंजाब सरकार बठिंडा जिले में 12 मेगावाट (प्रत्येक संयंत्र 4 मेगावाट) क्षमता के तीन और सौर ऊर्जा बिजली संयंत्र स्थापित करेगी।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) ने हाल ही में कृषि बिजली की मांग को पूरा करने के लिए बठिंडा के गांव तरखाणवाला में 4 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किया है। इस परियोजना से उत्पादित बिजली गांव सेखू स्थित पी.एस.पी.सी.एल को भेजी के ग्रिड/सब स्टेशन को आपूर्ति की जाती है। इस परियोजना से सालाना लगभग 6.65 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होगी।

12 मेगावाट क्षमता की तीन सौर ऊर्जा परियोजनाएं जून 2025 तक चालू

मंत्री ने कहा कि 50 करोड़ की लागत वाली 12 मेगावाट क्षमता की ये अन्य तीन सौर ऊर्जा परियोजनाएं जून 2025 तक चालू होने की उम्मीद है। उन्होंने आगे बताया कि इन परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए बठिंडा जिले के गांव भागी वांदर, शेरगढ़ और कोठे मालुआणा में पी.एस.पी.सी.एल के 66 के.वी सब-स्टेशनों के पास पंचायत भूमि पट्टे पर ली गई है।

ये भी पढ़ें: Punjab Politics: 'भाजपा ही बदल सकती है पंजाब की दशा और दिशा', हरजीत सिंह संधू का बड़ा दावा

प्रदेश के लोग होंगे लाभान्वित

मंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं कृषि के लिए सौर ऊर्जा के संकल्प को प्रतिबिंबित और पी.एस.पी.सी.एल को बहुत कम कीमत पर बिजली की मांग को पूरा करने में मदद करने के अलावा प्रदेश के लोगों को बहुत सारे लाभ प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से दीर्घकालिक पीपीए के अंतर्गत पीएसपीसीएल को 2.748 रुपए प्रति किलोवाट घंटा की दर से बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Punjab News: विदेश बैठे आतंकी लखबीर गिरोह के पांच शूटर गिरफ्तार, सीमा पार से हथियार-नशीले पदार्थों की तस्करी, अमृतपाल से है खास संबंध

chat bot
आपका साथी