ध्यानार्थ -मुजफ्फरपुर रेल से लुढ़का पिता, बिछुड़े चार वर्षीय पुत्र का पता नहीं

By Edited By: Publish:Tue, 09 Jul 2013 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2013 10:13 PM (IST)
ध्यानार्थ -मुजफ्फरपुर
रेल से लुढ़का पिता, बिछुड़े चार वर्षीय पुत्र  का पता नहीं

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़

जननायक एक्सप्रेस से चनपटिया (बिहार) से चंडीगढ़ आ रहा रणबीर कुमार अपने बेटे से तो बिछु्रड़ा ही अब खुद भी अस्पताल में है। रणबीर कुमार अब लखनऊ के सरकारी अस्पताल में भर्ती है व उसकी हालत स्थित बताई गई है।

रणबीर के साले संजय ने मंगलवार को अंबाला रेल मंडल की गर्वनमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) को शिकायत देकर चार साल के संजीत को ढूंढने की गुहार लगाई है।

संजय ने शिकायत में कहा है कि उसका जीजा रणबीर कुमार को चार जुलाई को चनपटिया-बिहार से चंडीगढ़ के लिए निकले थे, वह जननायक एक्सप्रेस रेलगाड़ी में सवार थे जब गाजीपुर के समीप रेलगाड़ी से नीचे लुढ़क गए और संजीत ट्रेन में ही रह गया।

रेलवे पुलिस ने रणबीर को घायल अवस्था के चलते गोरखपुर के अस्तपाल में भर्ती कराया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। उनकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। संजीत का मामा संजय रेलवे स्टेशन के नजदीकी गांव दड़ुआ का निवासी है। रणबीर मूलत: बिहार के ग्राम चौबेटोला, थाना चनपटिया, जिला पश्चिमी चम्पारन, बेतिया, बिहार का रहने वाला है। बहरहाल, रेलवे पुलिस संजीत के बारे में सूचना जुटाने में लगी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी