Chandigarh News: रॉ वाटर सप्लाई लाइन 4.31 करोड़ से होगी अपग्रेड, 24 की जगह 32 इंच की डलेगी पाइप

चंडीगढ़ के सेक्टर-39 वाटर वर्क्स से चंडीमंदिर कैंटोनमेंट तक रा वाटर सप्लाई लाइन को अपग्रेड किया जाएगा। पुरानी 24 इंच पाइप लाइन को 32 इंच एमएस पाइप लाइन से बदला जाएगा। पाइपलाइन के साथ ही ओल्ड पंपिंग मशीनरी और सप्लाई से जुड़े अन्य कार्य भी किए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम ने 4.31 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2023 11:23 AM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2023 11:23 AM (IST)
Chandigarh News: रॉ वाटर सप्लाई लाइन 4.31 करोड़ से होगी अपग्रेड, 24 की जगह 32 इंच की डलेगी पाइप
Chandigarh News: रॉ वाटर सप्लाई लाइन 4.31 करोड़ से होगी अपग्रेड, 24 की जगह 32 इंच की डलेगी पाइप

चंडीगढ़, बलवान करिवाल। सेक्टर-39 वाटर वर्क्स से चंडीमंदिर कैंटोनमेंट तक रा वाटर (Raw Water Supply) सप्लाई लाइन को अपग्रेड किया जाएगा। पुरानी 24 इंच (600 MM) पाइप लाइन को 32 इंच (800 MM) एमएस पाइप लाइन से बदला जाएगा। पाइपलाइन के साथ ही ओल्ड पंपिंग मशीनरी और सप्लाई से जुड़े अन्य कार्य भी किए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम (Nagar Nigam) ने 4.31 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है। इस टेंडर के तहत एमईएस पंप हाउस पर पंपिंग मशीनरी को भी अपग्रेड किया जाएगा।

25 अगस्त को खुलेगी तकनीकी बिड

सब स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण कार्य और इलेक्ट्रिकल वर्क भी होना है। यह कार्य सेक्टर-39 वाॅटर वर्क्स में होने हैं। इसके लिए तकनीकी बिड 25 अगस्त को खुलेगी। तकनीकी मूल्यांकन के बाद जो भी कंपनी सही मिलेंगी। उसके बाद सभी फाइनेंशियल बिड कर सकेंगी। सबसे कम बिड वाली कंपनी को काम आवंटित होगा। इस कार्य के लिए कंपनी को 8.62 लाख रुपये की अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट करनी होगी।

नगर निगम पब्लिक हेल्थ डिविजन ने यह टेंडर जारी किया है। जिस कंपनी को काम आवंटित होगा उसे नौ महीने में काम पूरा करना होगा। नगर निगम ने नौ महीने की समय सीमा इसके लिए निर्धारित की है। मिलिट्री इंजीनियरिंग विंग के पास भी कई कार्य रहेंगे।

65 लाख के टेंडर जारी

सेक्टर-26 पुलिस लाइन के पास बारिश से क्षतिग्रस्त सीवर लाइन मशीन होल को रिपेयर किया जाएगा। सीवर लाइन में अतिरिक्त सीवर मशीन होल भी बनाया जाएगा। जिससे बारिश का पानी तेजी से निकल सके। इस कार्य के लिए 6.97 लाख रुपये का टेंडर किया गया है।-सेक्टर-48 मोटर मार्केट के पास सीवर लाइन को रिपेयर किया जाएगा। इस पर 9.46 लाख रुपये खर्च होंगे। इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में केबल फैक्टरी के पास 48 इंच मौजूदा क्षतिग्रस्त सीवर लाइन को रिपेयर करने पर 13.30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वार्ड नंबर-19 में रोड गली कवर, फ्रेम, मशीन होल कवर रिपेयर करने पर 9.14 लाख रुपये खर्च होंगे। दो माह में काम पूरा करना होगा। सेक्टर-48 चंडीगढ़ में ओपन एयर थियेटर के पास सरफेस वाटर ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत करने, रोड गली और मशीन होल की रिपेयर और कंस्ट्रक्शन के लिए 10.42 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है। आवंटित होने के दो माह में काम पूरा होगा। सेक्टर-40-41 वी-3 डिवाइडिंग रोड पर क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइन को ठीक करने के लिए 450 एमएम आरसीसी एनपी-3 पाइप लाइन डाली जाएगी और मशीन होल बनाए जाएंगे। इससे सेक्टर-41 डी के वेस्ट वाटर को बेहतर डिस्पोजल होगा। सेक्टर-41 डी वी-5 रोड की तरफ से वेस्ट वाटर फ्लो को इससे रोका जाएगा। इसके लिए 13.65 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है। -रामदरबार कॉलोनी फेज-2 में गुरुद्वारा साहिब के पास सीवरेज सिस्टम को बेहतर करने के लिए अतिरिक्त मशीन होल चैंबर का निर्माण होगा। इसके लिए 13.80 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है। दो माह में यह काम पूरा होगा।

chat bot
आपका साथी