Punjab News: भारत-पाक सरहद पर घुसपैठ करता पड़ोसी मुल्क का नागिरक ढेर, पाक ने शव लेने से किया इनकार; बरामद हुआ ये सामान

भारत-पाक सीमा के पास एक पाक नागिरक घुसपैठ करने का प्रयास कर रहा था जिसे चेताया गया। मगर वह आगे बढ़ता गया। जिसके बाद उस पर हमला कर दिया गया। आज सुबह तलाशी अभियान में मृतक के पास से कुछ सिगरेट इयरफोन समेत सिगरेट और थैली मिली है। जिस पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ है। वहीं पाक ने भी शव लेने से इनकार कर दिया है।

By mohit Kumar Edited By: Prince Sharma Publish:Tue, 02 Jul 2024 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2024 05:58 PM (IST)
Punjab News: भारत-पाक सरहद पर घुसपैठ करता पड़ोसी मुल्क का नागिरक ढेर, पाक ने शव लेने से किया इनकार; बरामद हुआ ये सामान
घुसपैठ कर रहे पाक नागरिक से ये सामान बरामद हुआ है

HighLights

  • चौकी सादकी के पास रात साढ़े नौ बजे दाखिल होने का किया प्रयास, 27 किए फायर
  • कार्रवाई को लेकर भारत-पाक के बीच हुई बैठक, फिलहाल पाक ने शव लेने किया इनकार
  • भारत-पाक सरहद पर घुसपैठ करने वाले पाक नागरिक से सामान भी मिला है

जागरण संवाददाता, फाजिल्का। भारत-पाक सरहद की चौकी सादकी के निकट सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक पाकिस्तानी नागरिक ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया, जिसे डयूटी पर तैनात संतरी ने उसको रुकने को कहा, लेकिन उक्त पाकिस्तानी नागरिक नहीं रुका, जिसके बाद संतरी ने उस पर गोलियां चला दीं। उस पर करीब 27 गोलियां दागी गईं।

इसके बाद आज सुबह (मंगलवार) उसी जगह पर सर्च अभियान चलाया, तो उक्त पाक नागरिक का शव मिला। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और पाक नागरिक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

तारबंद में कर रहा था घुसपैठ की कोशिश

इस संबंधी बीएसएफ के डीआईजी विजय कुमार ने बताया कि 1-2 जुलाई की मध्य रात्रि को बीओपी सादकी के एओआर में लगभग साढ़े नौ बजे पाकिस्तान की ओर से एक व्यक्ति ने तारबंदी में घुसपैठ करने की कोशिश की।

ड्यूटी पर तैनात 55 बटालियन के संतरी ने उसे चेताया। लेकिन कुछ देर छिपने के बाद उक्त व्यक्ति आक्रामक मुद्रा में आगे बढ़ने लगा। चेतावनी के बावजूद वह तारबंदी की ओर बढ़ने लगा।

यह भी पढ़ें- Punjab Politics: पंजाब में अकाली दल को झटका, सुरजीत कौर ने पार्टी छोड़ थामा 'आप' का दामन

इसके जवाब में संतरी ने उस पर गोली चलाई। जब सुबह होते ही उस स्थान की तलाशी ली गई तो घटनास्थल से 25 से 27 वर्ष की आयु के एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ।

थैली में सिगरेट लाइटर और ईयरफोन भी शामिल

शव की तलाशी के दौरान जेब से एक थैली मिली। थैली में सिगरेट लाइटर और ईयरफोन था। थैली पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ था। फिलहाल मामले की सूचना पंजाब पुलिस को दे दी गई है और बीएसएफ व पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारत-पाक के बीच एक बैठक हुई है, लेकिन पाक रेंजरों ने शव को लेने से इनकार कर दिया है। जबकि बैठकों का दौर जारी है, अगर वह शव नहीं लेंगे तो इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उधर, डीएसपी सुबेग सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति को तीन जगहों पर फायर लगे, फिलहाल उनके द्वारा इस मामले में पोस्टमॉर्टम और आगे की कार्रवाई कानून के अनुसार की जा रही है।

यह भी पढ़ें- 'केंद्र से कुछ नहीं मिला...', पंजाब में बलिदानी अग्निवीर के पिता का दावा, संसद में राहुल बोले- झूठ बोलती है ये सरकार

chat bot
आपका साथी