पंजाब के बठिंडा में कलियुगी बेटे ने की मां की हत्या, जमीन नाम नहीं करने पर उठाया खौफनाक कदम

बठिंडा के गांव कल्याण सुक्खा में एक कलियुगी बेटे ने अपनी मां हरभजन कौर के सिर में तेजधार हथियार से हमलाकर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपित बेटा अपनी पत्नी संग फरार हो गया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 12 Mar 2021 02:56 PM (IST) Updated:Fri, 12 Mar 2021 02:56 PM (IST)
पंजाब के बठिंडा में कलियुगी बेटे ने की मां की हत्या, जमीन नाम नहीं करने पर उठाया खौफनाक कदम
हरभजन कौर की उसके ही बेटे ने हत्या कर दी।

बठिंडा, जेएनएन।  यहां गांव कल्याण सुक्खा में एक कलियुगी बेटे ने अपनी मां हरभजन कौर के सिर में तेजधार हथियार से हमलाकर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपित बेटा अपनी पत्नी संग फरार हो गया है। हत्या करने की वजह जमीन का विवाद है। आरोपित अपनी मां की दो किल्ले जमीन अपने नाम पर करवाना चाहता था। इसके लिए वह अक्सर अपनी मां से झगड़ा करता था। वीरवार को भी आरोपित सुरजीत सिंह ने अपनी मां के साथ इसे लेकर झगड़ा किया था। इसके बाद तैश में आकर तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। नथाना पुलिस ने महिला के बड़े भाई के बयानों पर आराेपित बेटे व बहू पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

पुलिस को गांव कोटड़ा कौड़ियावाला निवासी प्यारा सिंह ने बताया कि वीरवार दोपहर को भी उसके भांजे सुरजीत ने अपनी मां के साथ लड़ाई की थी। इसके बाद घर में पड़े खेती के औजार से उसके सिर में वार कर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। प्यारा सिंह के मुताबिक उसे वीरवार को उसकी बहन के गांव कल्याण सुक्खा से फाेन आया था कि भांजा सुरजीत मां के साथ झगड़ा कर रहा है। जब वह अपनी बहन को मिलने के लिए पहुंचा, तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था। जब उसने घर के अंदर जाकर देखा तो घर के आंगन में चारपाई पर कंबल से ढंका 65 वर्षीय बहन हरभजन कौर की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। घर से भांजा सुरजीत सिंह व उसकी पत्नी सुखजीत कौर दोनों फरार थे।

प्यारा सिंह ने बताया कि उसकी बहन की हत्या उसके ही बेटे व बहू ने मिलकर हत्या की थी। बहन हरभजन कौर बेटे सुरजीत सिंह व बहू सुखजीत कौर के साथ रहती थी। हरभजन कौर के पास दो किल्ले जमीन है, जिसे सुरजीत अपने नाम पर करवाना चाहता था। इस जमीन को लेकर उसका भांजा रोजाना झगड़ा करता था। बहन ने बेटे को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं था और जमीन नाम करवाने की जिद पर अड़ा था।

थाना नथाना के प्रभारी इंस्पेक्टर नरिंदर सिंह ने बताया कि महिला के भाई प्यारा सिंह के बयानों पर आरोपित बेटे सुरजीत सिंह व बहू सुखजीत कौर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल दोनों फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। मृतक के भाई अनुसार हत्या करने की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है, लेकिन सच आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद चल सकेगा। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी