अमृतसर और लुधियाना को दहलाने वाला था तरनतारन में गिरफ्तार आतंकी, वीडियो देख ले रहा था धमाका करने की ट्रेनिंग

सोमवार सुबह तरनतारन से गिरफ्तार सरूप सिंह इंटरनेट मीडिया के जरिये विदेश में बैठे आतंकवादियों के संपर्क में था। उसके मोबाइल फोन से विस्फोट अंजाम देने की ट्रेनिंग वाली वीडियो भी मिली है। विदेश में बैठे आतंकवादी उसे बता रहे हैं कि धमाका कैसे किया जाता है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 08:04 PM (IST)
अमृतसर और लुधियाना को दहलाने वाला था तरनतारन में गिरफ्तार आतंकी, वीडियो देख ले रहा था धमाका करने की ट्रेनिंग
तरनतारन से गिरफ्तार आतंकी सरूप सिंह और उसके पास से बरामद हथगोले।

आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़/तरनतारन। तरनतारन पुलिस ने मंगलवार सुबह जिस आतंकी सरूप सिंह को दो हैंड ग्रेनेड के साथ दबोचा है, उसका इरादा अमृतसर और लुधियाना को दहलाना था। वह दोनों शहरों में कुछ संवेदनशील लक्ष्यों की रेकी कर चुका था। सरूप सिंह इंटरनेट मीडिया के जरिये विदेश में बैठे आतंकवादियों के संपर्क में था। पुलिस को उसके मोबाइल फोन से विस्फोट अंजाम देने की ट्रेनिंग वाली वीडियो भी मिली है। इसमें विदेश में बैठे आतंकवादी उसे बता रहे हैं कि धमाका कैसे किया जाता है। आतंकवादी सरूप सिंह तरनतारन के गांव जौहल धालीवाला का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने पंजाब में एक और संभावित आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया है।

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से चीन में बने 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। उसे सोमवार सुबह अमृतसर-हरीके रोड पर एक चौकी में शक के आधार पर पकड़ा गया। आतंकी सरूप पर सिटी स्टेशन, तरनतारन में केस दर्ज किया गया है। 

पाकिस्तान से आ रही हथियारों की खेप

डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सरूप सिंह ने खुलासा किया कि वह अमृतसर और लुधियाना में कई संवेदनशील क्षेत्रों की रेकी कर चुका था। वहां धमाके करने के लिए विदेश में बैठे आतंकवादियों ने उसके लिए 2 हैंड ग्रेनेड भेजे थे। उन्होंने कहा कि हथियारों की खेप पाकिस्तान के अलग-अलग आतंकवादी संगठनों की ओर से पंजाब में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए भेजी जा रही है।

पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश में आतंकी

आतंकी सरूप सिंह की गिरफ्तार उस समय हुई है जब पंजाब में हथगोलों और आरडीएक्स से भरे टिफिन बॉक्स के अलावा अन्य हथियार और गोला बारूद की लगातार बरामदगी हो रही है। स्पष्ट है कि विदेश में बैठे आतंकवादी लगातार पंजाब को दहलाने की कोशिश में जुटे हैं। अगस्त में ही पंजाब पुलिस ने हथियार, टिफिन बम, आरडीएक्स व अन्य हथियार और गोला बारूद के साथ आतंकियों को गिरफ्तार किया है। 

8 अगस्त- अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने लोपोके के गांव दल्लेके से टिफिन बम के साथ-साथ 5 हथगोले बरामद किए गए थे।

16 अगस्त- स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल, अमृतसर ने आतंकी अमृतपाल सिंह और शम्मी के पास से दो हैंड ग्रेनेड के साथ अन्य हथियार बरामद किए थे।

20 अगस्त- पंजाब पुलिस ने जालंधर से श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार के बेटे गुरमुख सिंह बराड़ और उसके साथी दो हैंडग्रेनेड, एक टिफिन बम, आरडीएक्स व अन्य हथियार और गोला बारूद बरामद किए थे। 

chat bot
आपका साथी