नौ माह बाद भी समराला में नहीं रूक रही ट्रेन

By Edited By: Publish:Thu, 05 Dec 2013 01:13 AM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2013 01:14 AM (IST)
नौ माह बाद भी समराला में नहीं रूक रही ट्रेन

संवाद सहयोगी, समराला

रेलवे स्टेशन समराला पर नौ माह बाद भी ट्रेनें न रूकने से स्थानीय निवासी मायूस हैं, जबकि इस ट्रेक पर रोजाना चार ट्रेनें चलती हैं, जो चंडीगढ़ से अमृतसर व अमृतसर से चंडीगढ़ यात्रियों को पहुंचाती है। हालांकि, कई सामाजिक संगठनों ने स्थानीय स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए धरने प्रदर्शन भी किए, लेकिन अभी तक कोई असर नहीं हुआ है।

गाव लला निवासियों ने लगभग 25 गावों के लोगों के दस्तखत किया हुआ ज्ञापन भी अंबाला के डीआरएम को सौंपा था। इस पर डीआरएम ने आश्वासन दिया था कि वर्ष 2013 में समराला रेलवे स्टेशन पर यात्री रेलगाड़ी अवश्य रूकेगी। मगर, अभी तक ऐसे कोई आदेश न दिए जाने से लोग निराश हैं।

गौर होकि उक्त स्टेशन गत मार्च में शुरू हुआ था। इस स्टेशन से चंडीगढ़ से अमृतसर सुबह सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी गुजरती है और शाम को यही अमृतसर से चंडीगढ़ के लिए चलती है। इसके बाद एक और गाड़ी इटरसिटी एक्सप्रेस सुबह अमृतसर के लिए गुजरती है और शाम को यह गाड़ी चंडीगढ़ के लिए वापस आती है।

उधर, अकाली दल व लगभग 50 सामाजिक जत्थेबंदियों द्वारा रेल रूकवाने का किए गए गत माह प्रदर्शन किया गया था। इस बारे में अकाली दल के समराला से पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खीरनिया का कहना है कि जल्द ही सामाजिक जत्थेबंदियों से मिलकर एक बैठक की जा रही है। इसमें स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी रूकवाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।

वहीं, दूसरी ओर रेलवे स्टेशन मास्टर छबू शरन का कहना है कि उन्हें स्टेशन पर गाड़ी रूकने के कोई आदेश नहीं आए हैं। जब उन्हें पूछा गया कि क्या वर्ष 2014 में में रेलगाड़ी रूकने की संभावना है, तो उन्होंने कहा कि यह तो अधिकारी ही जानते है?

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी