Ludhiana Train Travel Alert: लंबी दूरी के यात्रियों को राहत, लुधियाना स्टेशन पर आज से चलेंगी 13 नई ट्रेनें

Ludhiana Train Travel Alert लाकडाउन और किसान आंदोलन के चलते इन दिनों 12 ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है जबकि कोरोना काल से पहले रोजाना करीब 180 ट्रेनें लुधियाना रेलवे स्टेशन पर रुकती थीं। हालांकि अब इसमें कमी आ गई थी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 08:51 AM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 08:51 AM (IST)
Ludhiana Train Travel Alert: लंबी दूरी के यात्रियों को राहत, लुधियाना स्टेशन पर आज से चलेंगी 13 नई ट्रेनें
ट्रेनों से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Train Travel Alert: ट्रेनों से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। रेलवे के निर्देशों पर एक फरवरी से लुधियाना रेलवे स्टेशन से 13 नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। रेल अधिकारी बताते हैं कि अभी ट्रेनों की संख्या काफी कम होने के चलते लंबी दूरी के यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनें बढ़ाने की घोषणा की है।

दरअसल, लाकडाउन और किसान आंदोलन के चलते इन दिनों 12 ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है, जबकि कोरोना काल से पहले रोजाना करीब 180 ट्रेनें लुधियाना स्टेशन पर रुकती थीं। अब सोमवार से 13 और ट्रेनों का स्टापेज लुधियाना में होगा, जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि लुधियाना रेलवे स्टेशन से मालगाड़ियों का परिचालन लगातार जारी है, जिससे उद्यमियों और रेलवे दोनों को लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ने से रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी होगी।

स्टेशन पर सभी व्यवस्था दुरुस्त : सलारिया

लुधियाना रेलवे स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट अशोक सिंह सलारिया ने कहा कि नार्दर्न रेलवे की ओर से ट्रेनों को बढ़ाने का निर्देश जारी हुआ है। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। स्टेशन पर हर प्रकार की व्यवस्था दुरुस्त है।

परिचालन की व्यवस्था पुख्ता : ट्रैफिक इंस्पेक्टर

नार्दर्न रेलवे द्वारा 13 ट्रेनें बढ़ाए जाने के बारे में फिरोजपुर रेल मंडल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शर्मा ने कहा कि ट्रेने कम चलने से यात्रियों को असुविधा हो रही थी। इसी के चलते रेलवे ने ट्रेनें बढ़ाई है। सभी व्यवस्था पुख्ता की गई है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी