स्टेशन पर गंदगी देख भड़के एडीआरएम

डीआरएम सुखविंदर सिंह ने शनिवार को सिटी रेलवे स्टेशन पर स्व'छता अभियान का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 06:00 PM (IST)
स्टेशन पर गंदगी देख भड़के एडीआरएम
स्टेशन पर गंदगी देख भड़के एडीआरएम

जागरण संवाददाता, लुधियाना : एडीआरएम सुखविंदर सिंह ने शनिवार को सिटी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान का जायजा लिया। इस दौरान गंदगी दिखने पर उन्होंने अधिकारियों की क्लास भी लगाई। इसके बाद आनन-फानन में सफाई करवाई गई। एडीआरएम ने स्टेशन, ट्रेनों और परिसर को स्वच्छ रखने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई।

उन्होंने रेलवे स्टेशन का जायजा भी लिया। आरक्षण केंद्र कार्यालय और डाक घर के बीच पड़ी खाली जगहों पर कूड़ा कचरा देखकर वे अधिकारियों पर भड़क गए और निर्देश दिए कि अभी यहां की सफाई हो। इसके बाद इन जगहों की सफाई करवाई गई। सफाई के दौरान एडीआरएम ने खुद योगदान देते हुए कहा कि क‌र्त्तव्य का पालन करने से आत्मा को तृप्ति मिलती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले दौरा के दौरान उन्हें ऐसी स्थिति से ना जूझना पड़े। उन्होंने स्टेशन परिसर के चप्पे-चप्पे में जायजा लिया और सभी जगहों पर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सफाई का महत्व बताया गया। इस अवसर पर सिटी रेलवे स्टेशन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। पार्किग का होगा सुधार

सिटी स्टेशन का पार्किग कांट्रैक्ट खत्म होने और व्यवस्था बदहाल होने पर एडीआरएम सुखविंदर सिंह ने जल्द ही इस समस्या का समाधान करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टेशन पर पार्किग का टेंडर जल्द जारी होगा, इसके लिए अविलंब कोटेशन आमंत्रित होगा। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को कहा कि तब तक पार्किग व्यवस्था ठीक करने के लिए आवश्यक काम कराए जाएं। वहीं बाउंड्री वाल करने का निर्देश दिया और कहा कि आगे से पार्किग की उचित प्रबंध हो, ताकि वाहन चालकों को परेशानी ना हो।

chat bot
आपका साथी