Punjab Train Travel Alert: किसान आंदोलन के चलते पंजाब मेल का रूट डायवर्ट, अमृतसर से दरभंगा जाने वाली ट्रेन रद

Train Travel Alert अमृतसर के नजदीक जंडियाला गुरु रेलवे ट्रैक केस करीब किसान धरने के कारण अमृतसर से दरभंगा जाने वाली ट्रेन को रद किया गया है। नांदेड़ साहिब से अमृतसर पहुंचने वाली मेल को चंडीगढ़ तक सीमित किया गया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 10:46 AM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 10:46 AM (IST)
Punjab Train Travel Alert: किसान आंदोलन के चलते पंजाब मेल का रूट डायवर्ट, अमृतसर से दरभंगा जाने वाली ट्रेन रद
किसान आंदोलन के कारण सोमवार को पंंजाब मेल का रूट डायवर्ट। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, फिरोजपुर, जेएनएन। Train Travel Alert: किसान आंदोलन के कारण सोमवार को पंंजाब मेल का रूट डायवर्ट करना पड़ा। फिरोजपुर से वाया दिल्ली होकर मुंबई जाने वाली पंजाब मेल को हरियाणा के रोहतक से रेवाड़ी होते हुए मुम्बई के लिए रवाना किया गया। फिरोजपुर डिविजन की ओर से पहले ही किसान आंदोलन कारण अमृतसर से निकलने वाली गाडिय़ां को वाया तरनतारन से डायवर्ट करते हुए चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Train Travel Alert: लंबी दूरी के यात्रियों को राहत, लुधियाना स्टेशन पर आज से चलेंगी 13 नई ट्रेनें

जंडियाला गुरु रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठे हैं किसान

कृषि कानून के खिलाफ जंडियाला गुरु रेलवे ट्रैक पर किसान धरने पर बैठे हैं। फिरोजपुर डिविजन के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने कहा कि फिरोजपुर मंडल को पंजाब मेल का रूट डायवर्ट करने की जानकारी नहीं दी गई। हो सकता है सोमवार को सावधानी के लिए रूट बदला गया हो।

कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस अंबाला तक स्थगित

वहीं, अमृतसर के नजदीक जंडियाला गुरु रेलवे ट्रैक केस करीब किसान धरने के कारण अमृतसर से दरभंगा जाने वाली ट्रेन को रद किया गया है। नांदेड़ साहिब से अमृतसर पहुंचने वाली मेल को चंडीगढ़ तक सीमित किया गया है। इसी तरह कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस को अंबाला तक स्थगित किया गया है। मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस, बांद्रा-अमृतसर, अमृतसर-जयनगर, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस को वाया  तरनतारन-ब्यास के रूट पर चलाया जा रहा है। गाैरतलब है कि किसान आंदाेलन के कारण पंजाब के लाेगाें के साथ ही यात्रियाें काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी