11 महीने बाद चली यात्री ट्रेन के चार दिन बाद ही पहिए थमे

चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात की कहावत सिटी रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह से फिट बैठ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 10:44 PM (IST)
11 महीने बाद चली यात्री ट्रेन के चार दिन बाद ही पहिए थमे
11 महीने बाद चली यात्री ट्रेन के चार दिन बाद ही पहिए थमे

जागरण संवाददाता, पठानकोट : चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात की कहावत सिटी रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह से फिट बैठ रही है। कोरोना काल के चलते पिछले 11 महीनों से सिटी रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बंद पड़ा है। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए विभाग ने विगत माह 13 जनवरी को संबलपुर से पठानकोट के रास्ते जम्मूतवी को जाने वाली मूरी एक्सप्रेस को शुरू किया था। ट्रेन शुरु होने के बाद यहां लंबी दूरी के यात्रियों को राहत मिली थी, वहीं पठानकोट-अमृतसर रेल सेक्शन पर एक ट्रेन चलने से यात्रियों को राहत मिली थी। लेकिन, हैरानी इस बात की है कि रेलवे ने इस ट्रेन का चार दिनों बाद ही रुट बदल दिया। उक्त ट्रेन जम्मूतवी जाती है तो लेकिन, सिटी रेलवे स्टेशन की बजाय पठानकोट कैंट के रास्ते। इससे यहां पठानकोट का सिटी रेलवे स्टेशन फिर से पूरी तरह वीरान हो गया, वहीं पठानकोट-अमृतसर सेक्शन का आपस में फिर से संपर्क टूट गया।संपर्क टूटने के बाद पठानकोट से अमृतसर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के पास केवल बस सेवा ही एक मात्र विकल्प बचा है। रेल की तुलना बस सेवा तीन गुणा महंगी होने के कारण पठानकोट, दीनानगर, गुरदासपुर, धारीवाल, बटाला, वेरका और अमृतसर जाने वाले लोगों को बसों पर भारी भरकम किराया खर्च कर मजबूरन जाना पड़ रहा है। हालांकि रेलवे विभाग हालांकि आने वाले दिनों में फिर से ट्रेन पठानकोट अमृतसर ट्रैक पर दौड़ना शुरू कर देगी।लेकिन, यह कब शुरु होगी इसके बारे में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

जल्द यात्री ट्रेन शुरू करने की अपील:-

बस का सफर महंगा, रेल सेवा जल्द शुरु करे विभाग- प्रबोध चंद्र

यात्री प्रबोध चंद्र का कहना है कि बस की तुलना रेल का सफर यहां आरामदायक है, वही किराए में भारी अंतर है। कोरोना से निपटने की स्थिति अब स्थिति ठीक हो रही है। जिसे देखते हुए रेलवे जल्द से जल्द पठानकोट-अमृतसर रेल सेक्शन पर पैसेंजर ट्रेनें चलाकर लोगों को राहत प्रदान करे। .................. बस चालक छोटे स्टापेज पर नहीं रोकते बसें- सतनाम सिंह

समाज सेवक सतनाम सिंह ने कहा कि पठानकोट रुट पर चलने वाले बस चालक छोटे स्टापेज पर बसों को नहीं रोकते जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।रेलवे यात्रियों को पेश आ रही परेशानियों को देखते हुए जल्द से जल्द पैसेंजर रेल सेवा बहाल करे। ..................

बस की तुलना ट्रेन का सफर आसान- सुधा

हिदु सुरक्षा समिति महिला विग की जिला अध्यक्ष सुधा शर्मा ने कहा कि बस की तुलना यहां रेल का सफर सस्ता है,वहीं वह आरामदायक भी है।ट्रेनें बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानियां पेश आ रही है ओर विभाग को भी आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ रहा है। इसलिए, विभाग जल्द से जल्द बंद पड़ी रेल सेवा को बहाल करे।

chat bot
आपका साथी