रेलवे फाटक की समस्या को लेकर भूख हड़ताल सात से

सुजानपुर- पठानकोट रेलवे फाटक के अधिकतर समय बंद रहने के कारण आ रही समस्या के हल न होने के कारण सुजानपुर रेलवे फाटक के पास भूख हड़ताल रविवार को शुरू होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 11:29 PM (IST)
रेलवे फाटक की समस्या को लेकर भूख हड़ताल सात से
रेलवे फाटक की समस्या को लेकर भूख हड़ताल सात से

संवाद सहयोगी, सुजानपुर

सुजानपुर- पठानकोट रेलवे फाटक के अधिकतर समय बंद रहने के कारण आ रही समस्या के हल न होने के कारण सुजानपुर रेलवे फाटक के पास भूख हड़ताल रविवार को शुरू होगी। अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति के प्रदेश चेयरमैन सु¨रद्र मन्हास, श्री सत्य साई सेवा आर्गेनाइजेशन पंजाब के स्टेट कोआर्डीनेटर ¨प्रसिपल बलवीर सलारिया ने बताया कि सुजानपुर पठानकोट रोड पर बने रेलवे फाटक के दिन में काफी देर बंद रहने के कारण यहां पर लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। फाटक बंद रहने के कारण सुजानपुर से पठानकोट की दूरी तय करने में कई बार एक से डेढ घंटा लग जाता है। इस रेलवे फाटक से रोजाना सतर के करीब गाड़ियां अप डाउन करती हैं। जिसके कारण यह फाटक बंद रहता है। कई बार एक समय में ही तीन से ज्यादा गाड़िया क्रास होती है। रोजना इस मार्ग का प्रयोग काफी संख्या में लोग सुजानपुर आने जाने के लिए करते हैं यह सुजानपुर आने के लिए मुख्य मार्ग है। काफी संख्या में स्कूली बच्चे व नौकरी पेशा लोग कई बार इस फाटक के बंद होने के कारण अपने गंतव्य पर पहुंचने में लेट हो जाते हैं। पिछले काफी समय से सुजानपुर की जनता इस समस्या को हल करने की मांग कर रहे है लेकिन, किसी भी राजनीतिक पार्टी ने इस समस्या के हल के लिए बयानबजी के इलावा कुछ नहीं किया। लोगों को यहां पर ब्रिज बनाने के झूठे वायदे किए जा रहे है लेकिन, हकीकत में न तो अभी तक कोई पुल बना है न ही कोई कार्य शुरू हुआ है। इससे परेशान होकर यह फैसला लिया गया है कि इस समस्या के हल के लिए रेलवे फाटक के पास रविवार 7 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी। वही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। इस मौके पर यशपाल, अश्विनी कुमार, सोहन लाल, हेमराज, देस राज, न¨रद्र कुमार, बलदेव राज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी