ड्राइविग ट्रैक का कामकाज संभाल रहे दो प्राइवेट व्यक्ति

जागरण संवाददाता पटियाला नाभा रोड के नजदीक स्थित ड्राइविग टेस्ट ट्रैक का कामकाज दो प्राइवेट व्यक्ति संभाल रहे हैं। ट्रैक पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 07:44 PM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 07:44 PM (IST)
ड्राइविग ट्रैक का कामकाज संभाल रहे दो प्राइवेट व्यक्ति
ड्राइविग ट्रैक का कामकाज संभाल रहे दो प्राइवेट व्यक्ति

जागरण संवाददाता, पटियाला

नाभा रोड के नजदीक स्थित ड्राइविग टेस्ट ट्रैक का कामकाज दो प्राइवेट व्यक्ति संभाल रहे हैं। ट्रैक पर इन दोनों का नाम काफी मशहूर है। दोनों की एजेंटों से मिलीभगत है। अफसरों के सामने यह दोनों ट्रैक पर सरकारी दस्तावेजों की डीलिग करते रहते हैं। ऐसी अनियमितता की जानकारी होने के बाद भी ट्रांसपोर्ट महकमे के किसी अधिकारी ने इन्हें ट्रैक से बाहर करने की कोशिश नहीं की।

जानकारी के अनुसार दोनों प्राइवेट व्यक्ति अधिकारियों से पहले ही दफ्तर में पहुंच जाते है। एक व्यक्ति ड्राइविग लाइसेंस से संबंधित डाक एजेंटों से एकत्रित करता है तो दूसरा व्यक्ति ड्राइविग लाइसेंस की बैकलॉग (डाटा को ऑनलाइन करना) का काम करता है। ट्रैक के रिकार्ड रूम की चाबी भी इन्ही के पास होती है। काम करवाने के लिए क्लर्कों से पहले इन प्राइवेट व्यक्तियों को मिलना पड़ता है। इसके अलावा ट्रैक पर पब्लिक का काम बाद में एजेंटों का काम पहले होता है। यहीं नहीं यह व्यक्ति पैसे की खातिर लोगों के अप्लाई किए दस्तावेजों कों भी इधर-उधर कर देते हैं।

----------------------- एटीओ जानकार होते हुए भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं

सरकारी दस्तावेजों से डील कर रहे प्राइवेट व्यक्तियों के मामले संबंधी एटीओ शाम लाल से बात की तो उन्होंने कार्रवाई करने की जगह जवाब देते कहा कि अगर कोई गलत काम होगा, संबंधित क्लर्क जिम्मेदार होगा।

--------------------

कोट्स

--मुझे मामले संबंधी जानकारी नहीं है। प्राइवेट व्यक्तियों के हाथ में सरकारी दस्तावेज नहीं होने चाहिए। बुधवार को एटीओ से मामले संबंधी बात कर तुरंत बनती कार्रवाई करूंगा।

-अरविद कुमार, आरटीए पटियाला ----सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर रहे दोनो प्राइवेट व्यक्तियों के बारे में आरटीए अरविद कुमार को बताएं। वहीं दोनों व्यक्तियों के नाम मुझे भेजें। उसके बाद संबंधित कर्मचारी व अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।

--अमरपाल सिंह, स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर

chat bot
आपका साथी