Aaj Ka Panchang 04 May 2022: वरद चतुर्थी आज, जानिए बुधवार का पंचांग, मुहूर्त, नक्षत्र और राहुकाल का समय

Aaj Ka Panchang 04 May 2022 वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के साथ विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। आज के दिन भगवान गणेश की पूजा करने का विधान है। जानिए आज का पंचांग शुभ मुहूर्त व्रत नक्षत्र आदि के बारे में।

By Shivani SinghEdited By: Publish:Wed, 04 May 2022 05:30 AM (IST) Updated:Wed, 04 May 2022 06:40 AM (IST)
Aaj Ka Panchang 04 May 2022: वरद चतुर्थी आज, जानिए बुधवार का पंचांग, मुहूर्त, नक्षत्र और राहुकाल का समय
Aaj Ka Panchang 04 May 2022: जानिए बुधवार का पंचांग

नई दिल्ली, Aaj Ka Panchang 04 May 2022: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के साथ बुधवार का दिन है। चतुर्थी तिथि  सुबह 07 बजकर 34 मिनट तक रहेगी उसके बाद पंचमी तिथि लग रही है। आज के दिन भगवान गणेश जी को समर्पित वरद चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। इसके साथ ही  आज का दिन मांगलिक कार्य करने के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है। अगर आप वाहन, प्रॉपर्टी आदि खरीदना चाहते हैं, तो आज के दिन खरीद सकते हैं।  जानिए आज शुभ मुहूर्त, तिथि, राहुकाल का समय, योग, नक्षत्र, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति आदि के बारे में।

व्रत- वरद चतुर्थी

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, प्रत्येक माह की शुक्ल और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। शुक्ल पक्ष पर पड़ने के कारण इसे वरद चतुर्थी, विनायक चतुर्थी के रूप में जाना जाएगा।  

आज का राहुकाल

4 मई को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से 2 बजे तक

4 मई 2022 का शुभ समय

अभिजीत मुहूर्त - आज नहीं लग रहा है

अमृत काल - रात 8 बजकर 23 मिनट से 10 बजकर 11 मिनट तक

ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 19 मिनट से 05 बजकर 07 मिनट तक

मृगशीर्षा नक्षत्र- 4 मई सुबह 3 बजकर 18 मिनट से 4 मई सुबह 3 बजकर 18 मिनट तक

अतिगंड योग- 3 मई दोपहर 4 बजकर 15 मिनट से 4 मई शाम 5 बजकर 7 मिनट तक

सुकर्मा योग- 4 मई शाम 5 बजकर 7 मिनट से 5 मई शाम 6 बजकर 6 मिनट तक।

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - सुबह 5 बजकर 55 मिनट

सूर्यास्त - शाम 6 बजकर 51 मिनट

चंद्रोदय - 4 मई सुबह 8 बजकर 7 मिनट पर

चन्द्रास्त - 4 मई रात 10 बजकर 11 मिनट पर

4 मई 2022 का अशुभ काल

राहू- 4 मई को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से 2 बजे तक

यम गण्ड - सुबह 7 बजकर 32 मिनट से 9 बजकर 9 मिनट तक

कुलिक - सुबह 10 बजकर 46 मिनट से 12 बजकर 23 मिनट तक

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

chat bot
आपका साथी