Boult Mirage Smartwatch: 7 दिन की बैटरी लाइफ ,120 स्पोर्ट्स मोड के साथ लॉन्च हुई बोल्ट की ये वॉन्च, मिलेंगे Bluetooth कॉलिंग जैसे कई फीचर्स

Boult ने अपने यूजर्स के लिए नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है जिसकी कीमत 2000 रुपये से कम है। इस डिवाइस में आपको ब्लूटुथ कॉलिंग एचडी डिस्प्ले 120 स्पोर्ट्स मोड जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। कंपनी की माने तो इस डिवाइस को एक बार चार्ज करने पर 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Publish:Sat, 04 Nov 2023 08:43 AM (IST) Updated:Sat, 04 Nov 2023 08:43 AM (IST)
Boult Mirage Smartwatch: 7 दिन की बैटरी लाइफ ,120 स्पोर्ट्स मोड के साथ लॉन्च हुई बोल्ट की ये वॉन्च, मिलेंगे Bluetooth कॉलिंग जैसे कई फीचर्स
Boult Mirage स्मार्टवॉच में है कई बेहतरीन फीचर्स

HighLights

  • Boult ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Boult mirage को लॉन्च किया है।
  • इस डिवाइस को 2000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं।
  • इसमें एचडी डिस्प्ले, ब्लूटुथ कॉलिंग और 7 दिन की बैटरी लाइफ और 120 स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ सालों में कंपनी ने स्मार्टवॉच मार्केट काफी आगे निकल आया है। ऐसे में बहुत से ब्रांड्स ऐसे हैं, जो अपने यूजर्स के लिए के लिए सस्ते स्मार्टवॉच लॉन्च करते हैं। इसी लिस्ट में बोल्ट भी शामिल है। इसने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Boult mirage को लॉन्च किया है।

इस स्मार्टवॉच में बहुत से फीचर्स मिलते हैं, जिसमें एचडी डिस्प्ले, ब्लूटुथ कॉलिंग और 7 दिन की बैटरी लाइफ और 120 स्पोर्ट्स मोड शामिल है। इस डिवाइस की कीमत 2000 रुपये से कम है। कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस इंडियन कंज्यूमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें- Skyball Skyfit Elevate Watch Review: क्या फिटनेस लवर्स के लिए बेस्ट है ये डिवाइस

Boult Mirage स्मार्टवॉच के फीचर्स

इस स्मार्टवॉच (Smartwatch) में स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन मिलती है, जो हल्के होने के साथ बहतरीन लुक मिलता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.39-इंच HD डिस्प्ले मिलता है। ये स्मार्टवॉच फिटनेस लवर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन है, क्योंकि इसमें 120 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इसमें बहुत से ऑप्शन है ,जो अलग-अलग ट्रैक के हिसाब से डिजाइन किया गया है, जिसने साइकिलिंग, रनिंग, वॉकिंग जैसे सुविधाएं है।

हेल्थ फीचर्स की बात किया है, जिसमें आपको बिल्ट इन हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और स्लीप मॉनीटर और बहुत से फिटनेस फीचर्स मिलते हैं। इस डिवाइस में ब्लूटुथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से आप आसनी से कॉल रिसीव और डिस्कनेक्ट कर सकते हैं।  इसके अलावा इसमें कॉल, मैसेज, ऐप्स के लिए नोटिफिकेशन देता है। इसमें कैमरा कंट्रोलर जैसी सुविधाएं मिलती है। 

Boult Mirage की कीमत 

इस डिवाइस की कीमत की बात करें तो इसको 1799 रुपये की कीमत पर पेश किया जा रहा है। इसे आप कुछ समय के लिए फ्लिपकार्ट और बोल्ट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ये डिवाइस जिंक अलॉय फ्रेम और मैटेलिक स्टैप के साथ कई कलर ऑप्शन में आता है।

यह भी पढ़ें - Samsung की एंड्रॉइड वॉच पर मिल रही धमाकेदार डील, 8 हजार रुपये से भी कम हुआ डिवाइस का दाम

chat bot
आपका साथी