Candes का 43 इंच वाला नया स्मार्ट 4K Android TV लॉन्च, कीमत 19,499 रुपये

टीवी में बेज़ल-लेस 4K UHD डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्ट टीवी वॉयस असिस्टेंट और बिल्ट-इन मीरा कास्ट के साथ क्लाउड आधारित एंड्रॉइड 9.0 (AOSP) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। स्मार्ट टीवी में बिना वॉयस कमांड सपोर्ट दिया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 31 Aug 2022 12:34 PM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2022 12:34 PM (IST)
Candes का 43 इंच वाला नया स्मार्ट 4K Android TV लॉन्च, कीमत 19,499 रुपये
Photo Credit - Candes 4K Android TV File photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Candes ने अपना नया 43 इंच (108 सेमी) 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 19,499 रुपये है। 43-इंच 4K अल्ट्रा-एचडी टीवी कंपनी की वेबसाइट, Amazon, Flipkart, Candesworld और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स 

स्मार्ट टीवी में 400 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। साथ ही इसमें अल्ट्रा-उज्ज्वल डिस्प्ले पैनल सपोर्ट मिलता है। स्मार्ट टीवी में रिच एंड सराउंड साउंड तकनीक के साथ एक इनबिल्ट स्पीकर सेटअप दिया गया है, जो 24 वाट साउंड आउटपुट के साथ आता है। टीवी में बेज़ल-लेस 4K UHD डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्ट टीवी वॉयस असिस्टेंट और बिल्ट-इन मीरा कास्ट के साथ क्लाउड आधारित एंड्रॉइड 9.0 (AOSP) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। स्मार्ट टीवी में बिना वॉयस कमांड सपोर्ट दिया गया है।

इन ऐप्स का मिलेगा सपोर्ट 

टीवी में ओएस प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिज़नी + हॉटस्टार, यूट्यूब, सोनी लिव और अन्य सहित कई पूर्व-स्थापित ऐप्स सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यह डीटीएच सेट-टॉप बॉक्स एकीकरण को होम स्क्रीन से डीटीएच टीवी चैनलों और ओटीटी ऐप्स के बीच स्विच करने की अनुमति देता है। स्मार्ट टीवी में 1.9Ghz क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलता है। यह तीन HDMI 2.0 पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और एक आरएफ कनेक्टिविटी आउटपुट के साथ आता है।

chat bot
आपका साथी