Realme का 125W UltraDart फ्लैश चार्जिंग सॉल्यूशन लॉन्च, चंद मिनटों में चार्ज हो जाएगा फोन

नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4000mAh पावर वाले 5G स्मार्टफोन को मात्र 33 मिनट में चार्ज कर देगी।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 02:23 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 02:24 PM (IST)
Realme का 125W UltraDart फ्लैश चार्जिंग सॉल्यूशन लॉन्च, चंद मिनटों में चार्ज हो जाएगा फोन
Realme का 125W UltraDart फ्लैश चार्जिंग सॉल्यूशन लॉन्च, चंद मिनटों में चार्ज हो जाएगा फोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने गुरुवार को भारत में अपने 125W UltraDart फ्लैश चार्जिंग सॉल्यूशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4000mAh पावर वाले 5G स्मार्टफोन को मात्र 33 मिनट में चार्ज कर देगी, जबकि इसी फोन को 100 फीसदी चार्ज होने में करीब 20 मिनट का वक्त लेगी। Realme की मानें, तो अगर तापमान कंट्रोल को हटा दें, तो फोन के चार्जिंग टाइम में औसतन 13 मिनट की कटौती की जा सकती है।

⚡33% charge in just 3 mins⚡#realme has always set a benchmark for Fast Charging in India, be it 50W SuperVOOC or 65W SuperDart Charge.

Introducing 125W UltraDART Charge, a fast charging technology matching expanding power of 5G with safety measures. pic.twitter.com/EU7CHG2ozp

— realme (@realmemobiles) July 16, 2020

कंपनी ने कहा कि नई तकनीक से न सिर्फ फोन को 20 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, बल्कि फोन चार्जिंग लिहाल से काफी सुरक्षित रहेगा। Realme खासतौर पर स्मार्टफोन को 40 डिग्री के नीच रखने में सक्षम है। साथ ही Realme का 125W UltraDart फ्लैश चार्जिंग सॉल्यूशन स्मार्टफोन को स्मार्ट और सुरक्षित चार्जिंग स्पीड उपलब्ध कराता है। हालांकि Realme ने यह खुलासा नहीं किया कि आखिर इस लेटेस्ट हाईस स्पीड चार्जिंग टेक्नोलॉजी को कंपनी अपने किस स्मार्टफोन के साथ पेश करेगी। Realme की नई 125W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का ऐलान उस वक्त हुआ, जब एक दिन पहले ही Oppo ने फास्ट चर्जिंग टेक्नोलॉजी को भारत में पेश किया था।

बता दें कि Oppo ने भी Realme की तरह 125W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भारत में पेश किया है, जो कि SuperVooc स्टैंडर्ड आधारित है। Oppo की नई मोबाइल चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4000mAh बैटरी को 41 फीसदी से 100 फीसदी चार्ज करने में 20 मिनट का वक्त लेती है। इसके अलावा स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo भी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉीज पर काम कर रही है। साथ ही गेमिंग फोन iQoo ब्रांड ने भी 120W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश किया है, जो 5 मिनट में 4000mAh की बैटरी को 50 फीसदी चार्ज कर देता है। बता दें कि प्रीमियम स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग के दौरान फोन के वेट के साथ बड़े साइज को मैनेज करना होता है। ऐसे में कंपनियां अब फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को ऑफर कर रही हैं।

(Written By- Saurabh Verma)

chat bot
आपका साथी