Earbuds Under 2000: तगड़े साउंड क्वालिटी वाले ये बड्स आ सकते हैं आपको पसंद, फीचर भी दमदार

एक नए ईयरबड्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो मार्केट में 2000 रुपये तक के बजट में कई बेहतरीन ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे। इन दिनों इस बजट में एडवांस फीचर्स के साथ यूनिक डिजाइन वाले ईयरबड्स ट्रेंड में बने हुए हैं। 2000 रुपये तक के बजट में चार्जिंग केस के साथ ही एलईडी डिस्प्ले वाले बड्स खरीदे जा सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Publish:Wed, 26 Jun 2024 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2024 09:00 PM (IST)
Earbuds Under 2000: तगड़े साउंड क्वालिटी वाले ये बड्स आ सकते हैं आपको पसंद, फीचर भी दमदार
Earbuds Under 2000: धांसू साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं ये ईयरबड्स

HighLights

  • 2000 रुपये तक के बजट में realme Buds T110 खरीद सकते हैं।
  • इस बजट में एलईडी डिस्प्ले केस वाले ईयरबड चेक कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नए ईयरबड्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।

इस आर्टिकल में 2000 रुपये तक के बजट में आने वाले कुछ ईयरबड्स को लेकर ही डिटेल शेयर कर रहे हैं। इन बड्स के साथ आपको एडवांस फीचर्स के साथ साउंड क्वालिटी भी शानदार मिलती है।

टू-टोन हिट कलर डिजाइन वाले ईयरबड्स

इस बजट में रियलमी के इसी साल लॉन्च हुए realme Buds T110 चेक कर सकते हैं। रियलमी के ये बड्स 10mm Dynamic Bass Driver और peek+pu Composite Diaphragm से लैस हैं।

बड्स में Bright, Balanced, Bass boost+ मोड की सुविधा मौजूद है। 120 मिनट के प्लेबैक के लिए इन बड्स को 10 मिनट चार्ज करना काफी होगा।

पॉलिस्ड पैबल डिजाइन वाले ईयरबड्स

इस बजट में रेडमी के इसी साल लॉन्च हुए ईयरबड्स Redmi Buds 5A चेक कर सकते हैं। रेडमी के ये ईयरबड्स 10 मिनट की चार्जिंग पर 90 मिनट का प्लेबैक टाइम देते हैं। बड्स Bass Black और Timeless White कलर में खरीदे जा सकते हैं। रेडमी के बड्स 12mm drivers और पॉलिस्ड पेबल डिजाइन में आते हैं।

एलईडी डिस्प्ले वाले ईयरबड्स

2000 रुपये तक का बजट है तो आप माइक्रोडिजिट का न्यूली लॉन्च ईयरबड DEP386 Wireless Earplug खरीद सकते हैं। कंपनी इन बड्स को यूजर फ्रेंडली फंग्शन के साथ पेश करती है।

बड्स वायरलेस स्टीरियो, हाई-डेफिनेशन वायरलेस कॉल, लॉन्ग टच के साथ वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर से लैस है।

इन बड्स की खास बात है डिवाइस चार्जिंग केस पर ही डिस्प्ले और टच कंट्रोल की सुविधा मिल जाती है। इन बड्स की कीमत 1999 रुपये पड़ती है।

ये भी पढ़ेंः Wireless Earbuds Care Tips: अपने इयरफोन्स का रखना चाहते हैं ख्याल; ये तरीके आएंगे आपके काम

वर्ल्ड क्लास डिजाइन वाले ईयरबड्स

2000 रुपये तक के ही बजट में Boult x Mustang Torq को चेक किया जा सकता है। यह भी एक न्यूली लॉन्च ऑडियो डिवाइस है। बड्स 50H प्लेटाइम, ऐप सपोर्ट, क्वाड माइक, ENC, 45ms लो लेटेंसी, 13mm ड्राइवर्स, Bluetooth 5.4 सपोर्ट के साथ आते हैं।

chat bot
आपका साथी