Money Saving Tips: OTT सब्सक्रिप्शन लेते समय ध्यान में रखें ये बातें, हर साल बचा सकेंगे हजारों रुपये....

इंटरनेट और मोबाइल के जमाने में ज्यादातर लोग एंटरटेनमेंट के लिए OTT प्लेटफॉर्म पर निर्भर करते हैं। मगर हर ओटीटी का सब्सक्रिप्शन लेता महंगा पड़ता है। ऐसे में आप कुछ युक्तियां लगातर अपने खर्चो को कम कर सकते हैं। यहां हम आपको इन्हीं तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। इससे आप हर साल बहुत पैसे बचा सकते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Publish:Thu, 27 Jun 2024 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2024 08:00 AM (IST)
Money Saving Tips: OTT सब्सक्रिप्शन लेते समय ध्यान में रखें ये बातें, हर साल बचा सकेंगे हजारों रुपये....
OTT प्लान पर बचाना चाहते हैं पैसे तो ये टिप्स आएंगे काम

HighLights

  • भारतीयों के पास कई OTT प्लेटफॉर्म के विकल्प है, जो उनका मनोरंज करते हैं।
  • Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Netflix का OTT प्लेटफॉर्म में प्रमुख स्थान है।
  • समझदारी तके साथ हम OTT सब्सक्रिप्शन पर काफी पैसे हर साल बचा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हम भारतीयों की आदत होती है कि हम हर छोटी-बड़ी चीजों को खरीदते समय हर पैसे की बचत के बारे में सोचते हैं। ऐसे में OTT सब्सक्रिप्शन के लिए भी हम ऐसा कोई विचार अपने दिमाग में क्यों नहीं लाते हैं? OTT प्लेटफॉर्म ने एंटरटेंमेंट को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है। ब्लॉकबस्टर मूवीज से लेकर बिंज-वर्थ शो और लाइव स्पोर्ट्स तक, इन पर कंटेंट का खजाना है, जो आपको टॉप क्लास एक्सपीरियंस देता है।

शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसके पास OTT सब्सक्रिप्शन नहीं होंगे। ऐसे में हर जरूरी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना महंगा पड़ सकता है। इसके साथ ही एक ही घर में लोगों ने अलग-अलग सब्सक्रिप्शन ले रखा होता है, जिसकारण भी खर्चा अधिक होता है। अच्छी बात ये है कि इसे आसानी से मैनेज करके पैसे बचा सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

ध्यान से चुनें OTT सब्सक्रिप्शन?

हमारे पास इतना टाइम नहीं होता है कि हम हर OTT प्लेटफॉर्म पर टाइम दें। ऐसे में आपको इस बात का मूल्यांकन करना होगा कि कौन सा प्लेटफॉर्म आपके लिए ज्यादा उपयोगी है। इसके हिसाब से आप अपने जरूरी प्लेटफॉर्म की लिस्ट तैयार कर लें। इसके लिए इन बातों का ध्यान रखें-

आपको ध्यान रखना होगा कि आप प्लेटफॉर्म को दिन भर में या हफ्ते में कितनी बार उपयोग करते हैं। इसके अलावा इस बात भी कोकस करें कि कोई ऐसे प्लेटफॉर्म तो नहीं है, जिसमें कंटेंट को ओवरलैप किया गया है और इसमें गैर जरूरी लाइब्रेरी हैं। अपना व्यूइंग हैबिट के हिसाब से प्लेटफॉर्म का चयन करें ताकि आपके फालतू पैसे ना बर्बाद हों। अपने इन यूजिंग पैटर्न का विश्लेषण करके आप कैंसिलेशन करने या डाउनग्रेड करने वाले सब्सक्रिप्शन प्लान की पहचान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Mac यूजर्स के लिए खुशखबरी! ChatGPT App मैक यूजर्स के लिए हुआ लॉन्च

फ्री सब्सक्रिप्शन का लें आनंद

अगर आप मोबाइल प्लान लेते हैं तो आपको ये तो पता होगा कि कई सारे मोबाइल प्लान ऐसे हैं, जो आपको ओटीटी का सब्सक्रिप्शन देते हैं। ऐसे प्लान का चुनाव करके भी आप अपने सब्सक्रिप्शन प्लान के पैसे बचा सकते हैं। जियो, एयरटेल और वीआई अपने कस्टमर्स के लिए कई OTT प्लान्स लाते हैं, जिसमें Netflix, Hotstar और Prime का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। ये प्लान 1 महीने, 3महीने या साल भर के होते हैं, उसी के अनुसार आपको सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी मिलती है।

प्लान्स को बडंल करें

कई स्ट्रीमिंग सेवाएं बंडल पैकेज देती हैं जो छूट वाली कीमत पर सब्सक्रिप्शन लाते हैं। ऐसे में अलग-अलग प्लान लेने के बजाय आप एक प्लान के जरिए सभी OTT सब्सक्रिप्शन को पा सकते हैं। इसके अलावा कुछ प्लान के साथ आप एक साथ कई प्रोफाइल ऐड कर सकते हैं, इन प्रोफाइल के जरिए आप एक प्लान के खर्चे में अपने परिवार या दोस्तों को OTT का मजा दे सकते हैं।

वीडियो क्वालिटी से भी कम होगी कीमत

कई प्लेटफॉर्म ऐसे भी है, जो अपने प्लान के साथ अलग-अलग वीडियो क्वालिटी का ऑप्शन देते हैं। हालांकि वीडियो क्वालिटी जितनी बेहतर होती जाती है, पैसे भी इतने बढ़ते जाते हैं। ऐसे में आप स्टैंडर्ड वीडियो क्वालिटी ऑप्शन को चुनकर हर महीने सैकड़ो रुपये बचा सकते हैं। उदाहरण के लिए नेटफ्लिक्स में कई मंथली प्लान है, जो 149 से शुरू होकर 800 रुपये से अधिक कीमत तक जाते है। इन प्लान में केवल डिवाइस ऑप्शन और वीडियो क्वालिटी का फर्क होता है, लेकिन इन प्लान की कीमतों में काफी अंतर है, जो आपको महंगा पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- Motorola Razr 50 सीरीज ने ली धमाकेदार एंट्री, 12GB रैम और 50MP कैमरा वाले ये फोल्डेबल फोन हैं कमाल के..

chat bot
आपका साथी