Instagram पर रील्स डाउनलोड करना होगा अब आसान, पब्लिक अकाउंट के साथ ऐसे काम करेगा नया फीचर

इंस्टाग्राम पर अब पब्लिक अकाउंट के साथ शेयर की गई रील्स को फोन की गैलरी में सेव कर रखा जा सकेगा।मेटा ने अपने यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड फीचर पेश करने का एलान किया है। फीचर के साथ यूजर्स अब पब्लिक अकाउंट के साथ अपनी रील्स डाउनलोड करने की परमिशन दे सकते हैं। प्राइवेट अकाउंट है तो रील्स और वीडियो को कोई दूसरा यूजर डाउनलोड नहीं कर सकेगा।

By Shivani KotnalaEdited By: Publish:Sun, 26 Nov 2023 09:06 AM (IST) Updated:Sun, 26 Nov 2023 09:06 AM (IST)
Instagram पर रील्स डाउनलोड करना होगा अब आसान, पब्लिक अकाउंट के साथ ऐसे काम करेगा नया फीचर
पब्लिक अकाउंट के साथ ऐसे काम करेगा रील्स डाउनलोड फीचर

HighLights

  • इंस्टाग्राम पर अब पब्लिक अकाउंट के साथ रील्स गैलरी में सेव कर सकते हैं।
  • इंस्टाग्राम पर रील्स डाउनलोड फीचर ग्लोबली रोलआउट किया जा रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा ने अपने यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड फीचर पेश करने का एलान किया है। फीचर के साथ यूजर्स अब पब्लिक अकाउंट के साथ अपनी रील्स डाउनलोड करने की परमिशन दे सकते हैं।

यानी इंस्टाग्राम पर अब पब्लिक अकाउंट के साथ शेयर की गई रील्स को फोन की गैलरी में सेव कर रखा जा सकेगा। वहीं अगर इंस्टाग्राम पर किसी यूजर का अकाउंट प्राइवेट है तो रील्स और वीडियो को कोई दूसरा यूजर डाउनलोड नहीं कर सकेगा।

कौन-से यूजर्स कर सकते हैं नए फीचर का इस्तेमाल

दरअसल, इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड फीचर का इस्तेमाल 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी यूजर्स कर सकते हैं।

हालांकि, 18 साल से कम उम्र के सभी यूजर्स के लिए ये नया फीचर डिफॉल्ट रूप से टर्न ऑफ रहेगा। सेटिंग में जाकर पब्लिक अकाउंट के साथ डाउनलोडिंग फीचर को इनेबल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः आभासी दुनिया में गुम होते रिश्ते, कठिन समय पर मुश्किल से ही काम आते हैं इंटरनेट मीडिया के फालोअर्स

इंस्टाग्राम के नए फीचर को लेकर कुछ खास बातें

जब आप इस फीचर के साथ रील्स डाउनलोड करते हैं तो इंस्टाग्राम वॉटरमार्क भी साथ नजर आएगा। रील्स के साथ यूजरनेम जैसी जानकारियां डिस्प्ले होंगी। डाउनलोड की गई रील्स का कमर्शियल पर्पस के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। डाउनलोड ऑप्शन मौजूद होने पर रील्स के साथ ऑरिजनल ऑडियो भी साथ आ सकता है। डाउनलोड सेटिंग में किया गया किसी तरह का बदलाव डाउनलोड की गई रील्स पर कोई असर नहीं डालेगा। रील्स डाउनलोड फीचर के साथ केवल नई रील्स को ही डाउनलोड किया जा सकेगा।

कैसे कर सकते हैं रील्स डाउनलोड फीचर का इस्तेमाल

दरअसल, इंस्टाग्राम का यह फीचर (Instagram Reels download feature) पहले केवल अमेरिका में रहने वाले यूजर्स ही इस्तेमाल कर पा रहे थे। हालांकि, फीचर अब ग्लोबली रोलआउट हो रहा है।

कंपनी ने फीचर को 23 नवंबर से रोलआउट करना शुरू कर दिया है। लेटेस्ट अपडेट के साथ आप भी रील्स डाउनलोड फीचर (Instagram Reels download feature) इस्तेमाल कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी