Motorola A10V: 1200 रुपये से कम में मिल रहा है तगड़ी बैटरी वाला फोन, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग की भी है सुविधा

घर के किसी सदस्य के लिए स्मार्टफोन की जगह एक कीपैड फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो मोटोरोला का Motorola A10V चेक कर सकते हैं। इस फोन की खरीदारी 1200 रुपये से कम में की जा सकती है। फोन दो कलर ऑप्शन में आता है। मोटोरोला के इस फोन को ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Publish:Mon, 17 Jun 2024 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2024 07:00 AM (IST)
Motorola A10V: 1200 रुपये से कम में मिल रहा है तगड़ी बैटरी वाला फोन, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग की भी है सुविधा
Motorola A10V: दो कलर ऑप्शन में आता है मोटोरोला का ये कीपैड फोन, इतना है दाम

HighLights

  • Motorola A10V को अमेजन से चेक कर सकते हैं।
  • A10V डुअल सिम की सुविधा के साथ आता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन से अलग एक कीपैड वाला फोन खरीदने की जरूरत महसूस कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।

1200 रुपये से कम में मोटोरोला का डुअल सिम वाला कीपैड फोन खरीद सकते हैं। फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है। आइए जल्दी से इस फोन के की फीचर्स और कीमत को लेकर जानकारियां चेक कर लें।

Motorola A10V की खासियतें

मोटोरोला का यह फोन वॉइस फीचर के साथ आता है। सीपीयू मॉडल की बात करें तो फोन MediaTek Helio के साथ आता है। Motorola A10V फोन डुअल सिम कनेक्टिविटी से लैस है। फोन 800mAh बैटरी के साथ 7 दिन तक के बैटरी बैकअप के साथ आता है। फोन में 32GB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोन में वायरलेस एफएम की सुविधा भी मिलती है।

दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं मोटोरोला फोन

मोटोरोला फोन को ग्राहक दो कलर ऑप्शन ब्लैक और टिअल ब्लू में खरीद सकते हैं। फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से चेक कर सकते हैं।

मिल रही 2 साल की रिप्लेसमेंट वॉरंटी

मोटोरोला के इस फोन पर कंपनी 2 साल की रिप्लेसमेंट वॉरंटी भी दे रही है। कंपनी सभी मोटोरोला कीपैड मोबाइल फोन के लिए इस तरह की वारंटी देने का वादा करती है।

ये भी पढ़ेंः moto ai की खूबियों वाला फोन Motorola edge 50 ultra इस दिन होगा लॉन्च, तगड़े कैमरा के साथ लेगा एंट्री

1200 से कम में फोन के साथ क्या मिलेगा

मोटोरोला का फोन खरीदते हैं तो आपको सिंगल डिवाइस ही नहीं मिलता है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, फोन खरीदने पर आपको पावर एडैप्टर भी हैंडसेट के साथ दिया जाता है। फोन के वजन की बात करें तो यह डिवाइस ‎82 g वजन के साथ आता है।

ये भी पढ़ेंः कहानी मोटोरोला की: दो भाईयों की मेहनत का नतीजा है स्मार्टफोन कंपनी, ऐसे शुरू हुआ था सफर...

ये भी पढ़ेंः 7 हजार रुपये से कम में मोटोरोला लाया नया स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से है लैस

chat bot
आपका साथी