Gmail पर भेजा हुआ ई-मेल अपने आप हो जाएगा डिलीट, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

जीमेल के कॉन्फिडैंशल मोड में अब आप अपने ई-मेल के समय को सेट कर सकते हैं। तय किए हुए समय के बाद आपका भेजा हुआ ई-मेल अपने आप डिलीट हो जाएगा।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 08:13 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 07:04 AM (IST)
Gmail पर भेजा हुआ ई-मेल अपने आप हो जाएगा डिलीट, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
Gmail पर भेजा हुआ ई-मेल अपने आप हो जाएगा डिलीट, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Gmail पर भेजे हुए अपने मेल को अब आप अपने मन मुताबिक डिलीट कर सकते हैं। जी हां, ये संभव है। इससे पहले आप जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में देखते थे कि हीरो के एक इशारे पर फाइल अपने आप डिलीट हो जाती थी, वैसा ही फीचर अब आपको नए जीमेल में देखने को मिलेगा। जीमेल के कॉन्फिडैंशल मोड में अब आप अपने ई-मेल के समय को सेट कर सकते हैं। तय किए हुए समय के बाद आपका भेजा हुआ ई-मेल अपने आप डिलीट हो जाएगा। तो जानते हैं कैसे काम करता है यह फीचर।

Step 1: अपने Gmail के होम पेज पर जाएं। यहां आपको Compose का बटन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।

Step 2: आपके सामने मेल बॉक्स खुल जाएगा। यहां दाईं और नीचे की तरफ ताले और घड़ी की शकल में आपको एक आईकन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Step 3: यहां आप SET EXPIRATION ऑप्शन में जाकर तय कर सकते हैं कि आपका मेल कब अपने आप खत्म हो जाए।

Step 4: यहां आपको 5 विकल्प मिलेंगे जहां आप 1 दिन से लेकर 5 साल तक का समय चुन सकते हैं।

Step 5: इसके अलावा REQUIRE PASSCODE पर जाकर आप तय कर सकते हैं कि मेल को पढ़ने वाले यूजर्स को जीमेल पासकोड भेजे या न भेजे। अपनी सेटिंग्स को चुनने के बाद Save ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 6: इसके बाद आपको अपने मेल बॉक्स पर Gmail की तरफ से नोटिफिकेशन दिखाएगा। आप अपनी सेटिंग्स को बदल भी सकते हैं।

इस सब के बाद आप मेल लिख कर सेंड कर दे। आपका भेजा हुआ ईमेल तय समय के बाद अपने आप खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Li-Fi तकनीक में LED बल्ब से चलता है इंटरनेट, Wi-Fi से भी तेज करता है काम

गूगल क्रोम आपको बताएगा की आपका पासवर्ड हैक हुआ या नहीं, पढ़ें कैसे आएगा काम

इन 7 स्मार्टफोन्स के कैमरा फीचर्स को भारतीय यूजर्स कर रहे हैं पसंद, जानें क्या है खास 

chat bot
आपका साथी