Apple iPhone Battery Health Feature: जानें कैसे करता है काम, इस्तेमाल करते समय किन बातों का रखें ध्यान

भारत और दुनिया भर में एपल आईफोन को लाखों प्रशंसक है। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगी रहती है। फिलहाल हम आज बैटरी हेल्थ फीचर की बात कर रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि ये फीचर कैसे काम करता है और आपको इसके इस्तेमाल के समय किन बातों का ध्यान रखना है। आइये इसके बारें में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Publish:Sat, 26 Aug 2023 09:18 AM (IST) Updated:Sat, 26 Aug 2023 09:18 AM (IST)
Apple iPhone Battery Health Feature: जानें कैसे करता है काम, इस्तेमाल करते समय किन बातों का रखें ध्यान
Apple iPhone battery health Feature: जानें कैसे करता है काम

HighLights

  • पुराने होने पर आपके iPhone की बैटरी प्रभावित होती है।
  • यूजर्स ने iPhone 14 Pro मॉडल के साथ समस्याओं की शिकायत की है।
  • पुराने होने पर आपकी बैटरी का स्वास्थ्य 80% से कम है।

 नई दिल्ली , टेक डेस्क। जैसे-जैसे आपका iPhone पुराना होता जाएगा, इसकी बैटरी खराब होने लगेगी। इसका मतलब यह है कि यह पहले की तरह लंबे समय तक चार्ज नहीं रहेगा और इसमें प्रदर्शन संबंधी समस्याएं भी आ सकती हैं।

बता दें कि iPhone में कुछ मामलों को छोड़कर पहले वर्ष में बैटरी स्वास्थ्य में गिरावट नहीं देखी गई है, यूजर्स ने iPhone 14 Pro मॉडल के साथ समस्याओं की शिकायत की है।इसलिए यहां हम बैटरी स्वास्थ्य सुविधा के बारे में बताते हैं और आप अपने iPhone की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए क्या कर सकते हैं।

अपने iPhone की बैटरी की स्थिति की जांच कैसे करें

बस सेटिंग्स > बैटरी > बैटरी हेल्थ पर जाएं। यहां आपको नीचे दी गई जानकारी दिखाई देगी।

अधिकतम क्षमता: यह आपकी बैटरी की मूल क्षमता का प्रतिशत है, जो अभी भी उपलब्ध है। एक स्वस्थ बैटरी की अधिकतम क्षमता 80% या उससे अधिक होगी। पीक परफॉर्मेंस कैपेसिटी: यह दर्शाता है कि आपकी बैटरी पीक परफॉर्मेंस बनाए रखने में सक्षम है या नहीं। अगर यह कहता है कि आपकी बैटरी वर्तमान में सामान्य पीक परफॉर्मेंस का समर्थन कर रही है तो आपकी बैटरी स्वस्थ है। हालांकि, अगर यह कहता है कि आपकी बैटरी को सर्विस करने की जरूरत हो सकती है, तो आपकी बैटरी खराब होने लगी है और उसे बदलने की जरूरत हो सकती है।

अगर आपकी बैटरी का स्वास्थ्य 80% से कम है, तो आपको ये कुछ समस्याएं नजर आ सकती हैं:

आपका iPhone एक बार चार्ज करने पर अधिक समय तक नहीं चल सकता है। आपके iPhone को चार्ज होने में अधिक समय लग सकता है। आपके iPhone में प्रदर्शन संबंधी समस्याएं आ सकती हैं, जैसे अंतराल या ऐप क्रैश। अगर आप इनमें से किसी भी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप अपने iPhone की बैटरी बदलने पर विचार कर सकते हैं। आप ऐसे Apple स्टोर या अधिकृत Apple सेवा प्रोवाइडर पर कर सकते हैं।

आपके iPhone की बैटरी का जीवन बढ़ाने के तरीके

अपनी बैटरी को पूरी तरह खत्म होने देने से बचें। अपनी बैटरी को 100% चार्ज करने से बचें। जिन ऐप्स का आप उपयोग नहीं कर रहे हैं उन्हें बंद कर दें। उन सुविधाओं को बंद कर दें, जिनका आप उपयोग नहीं करते हैं, जैसे ब्लूटूथ और वाई-फाई। पावर-सेविंग मोड का उपयोग करें। इन युक्तियों का पालन करके, आप अपने iPhone की बैटरी को स्वस्थ रखने और उसका जीवनकाल बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
chat bot
आपका साथी