BSNL बनाएगा Wi-Fi जोन, फ्री में एक्सेस कर सकेंगे हाई स्पीड इंटरनेट

BSNL इन Wi-Fi HotSpot जोन को देश भर के पब्लिक प्लेसेज जैसे कि यूनिवर्सिटी या कॉलेज कैम्पस लाइब्रेरी अस्पताल स्कूल पोस्ट ऑफिस पार्क आदि में सेट-अप कर सकता है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Thu, 14 May 2020 03:16 PM (IST) Updated:Fri, 15 May 2020 07:49 AM (IST)
BSNL बनाएगा Wi-Fi जोन, फ्री में एक्सेस कर सकेंगे हाई स्पीड इंटरनेट
BSNL बनाएगा Wi-Fi जोन, फ्री में एक्सेस कर सकेंगे हाई स्पीड इंटरनेट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। देश की सबसे बड़ी लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर BSNL जल्द ही देश भर में Wi-Fi HotSpot जोन सेट-अप करने वाला है। इन Wi-Fi HotSpot जोन में यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट का एक्सेस 10 रुपये की शुरुआती रिचार्ज के साथ मिलेगा। कंपनी इन Wi-Fi HotSpot जोन को देश भर के पब्लिक प्लेसेज जैसे कि यूनिवर्सिटी या कॉलेज कैम्पस, लाइब्रेरी, अस्पताल, स्कूल, पोस्ट ऑफिस, पार्क, टूरिस्ट प्लेसेज, बस स्टैंड आदि में सेट-अप कर सकता है। telecomtalk.info की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी वाराणसी में अपने पहले Wi-Fi HotSpot Zones की शुरुआत करने जा रही है।

BSNL Wi-Fi HotSpot कैसे करेगा काम?

अगर, आप सोच रहे होंगे कि BSNL का Wi-Fi हॉट स्पॉट कैसे काम करेगा, तो आपको बता दें कि इसके लिए आपके पास एक्टिव सिम कार्ड के साथ स्मार्टफोन होना जरूरी है। बिना एक्टिव सिम कार्ड वाले स्मार्टफोन के आप BSNL Wi-Fi HotSpot जोन में इंटरनेट एक्सेस नहीं कर सकेंगे। जैसे ही आप इन BSNL Wi-Fi HotSpot जोन में एंटर करेंगे आपको अपने स्मार्टफोन को पब्लिक Wi-Fi से कनेक्ट करना होगा। जैसे ही आप कनेक्ट करेंगे, आपको अपने 10 डिजीट के मोबाइल नंबर को एंटर करने के लिए कहा जाएगा। आप जैसे ही अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करेंगे आपके पास एक PIN आएगा, जिसे एंटर करने के बाद आप इंटरनेट एक्सेस करने लगेंगे। 

इंटरनेट ओपन होते ही आपको एक वेलकम पेज नजर आएगा, जिसमें इंटरनेट की स्पीड और फ्री में इस्तेमाल करने की अवधि नजर आएगी। आप इन Wi-Fi हॉट-स्पॉट जोन में एक नियत समय तक ही फ्री इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं। ज्यादा देर तक इंटरनेट एक्सेस करने के लिए आपको 25 रुपये से लेकर 150 रुपये तक का प्लान लेना होगा। 25 रुपये क प्लान में आप 2GB इंटरनेट को 7 दिनों की वैलिडिटी तक एक्सेस कर सकेंगे। वहीं, 150 रुपये वाले प्लान मेंं 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 28GB इंटरनेटएक्सेस कर सकेंगे। आपको ये भी बता दें कि आप चाहें BSNL के ग्राहक हों या न हों, आप इस Wi-Fi HotSpot जोन के जरिए इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी