Google Pixel 8 Pro की लॉन्च तारीख आई सामने, मिल सकते हैं 48MP टेलीफोटो कैमरा सहित ये फीचर्स

Pixel 8 series Specification and Price गूगल 4 अक्टूबर को Pixel 8 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। Pixel 8 लाइनअप के साथ कंपनी Pixel Watch 2 भी पेश कर सकती है। एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें Pixel 8 डुओ की कीमत स्टोरेज ऑप्शन के साथ-साथ कलर ऑप्शन सामने आया है। Pixel 8 वेनिला मॉडल को हेजल मिंट ओब्सीडियन और गुलाबी कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

By Anand PandeyEdited By: Publish:Fri, 01 Sep 2023 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 01 Sep 2023 04:46 PM (IST)
Google Pixel 8 Pro की लॉन्च तारीख आई सामने, मिल सकते हैं 48MP टेलीफोटो कैमरा सहित ये फीचर्स
गूगल 4 अक्टूबर को Pixel 8 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है।

HighLights

  • गूगल 4 अक्टूबर को Pixel 8 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है।
  • पनी Pixel Watch 2 भी पेश कर सकती है।
  • Pixel 8 वेनिला मॉडल को हेजल, मिंट, ओब्सीडियन और गुलाबी कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल स्मार्टफोन यूजर्स Pixel 8 सीरीज लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी Pixel 8 सीरीज लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। गूगल 4 अक्टूबर को Pixel 8 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है।

बता दें, Pixel 8 लाइनअप के साथ, कंपनी Pixel Watch 2 भी पेश कर सकती है। इससे पहले गूगल ने गलती से Pixel 8 Pro की इमेज अपने वेबसाइट पर लिस्ट कर दी है। एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें Pixel 8 डुओ की यूरोपीय कीमत, स्टोरेज ऑप्शन के साथ-साथ कलर ऑप्शन सामने आया है।

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro की कीमत आई सामने

रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 8 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 874.25 (लगभग 78,400 रुपये) होगी। वहीं, 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत EUR 949.30 (लगभग 85,200 रुपये) होगी। रिपोर्ट की माने तो Pixel 8 वेनिला मॉडल को हेजल, मिंट, ओब्सीडियन और गुलाबी कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

वहीं, Pixel 8 Pro के 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 1,235.72 (लगभग 1,10,900 रुपये) हो सकती है, जबकि 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 1,309.95 (लगभग 1,17,500 रुपये) बताई जा रही है। Pixel 8 Pro बे, मिंट, ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में आएगा।

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro की स्पेसिफिकेशन

नई रिपोर्ट की माने तो Pixel 8 और Pixel 8 Pro में 6.17-इंच और 6.71-इंच OLED डिस्प्ले मिल सकती है। दोनों स्मार्टफोन Tensor G3 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है। Pixel 8 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है।

दूसरी ओर, Pixel 8 Pro में 50MP प्राइमरी कैमरा, 64MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 48MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। Pixel 8 में 4,485mAh की बैटरी होने की उम्मीद है जो 24W वायर्ड और 12W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है, जबकि Pixel 8 Pro 4,950mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।

chat bot
आपका साथी