Android 14: Pixel 8 के साथ ही रिलीज हो रहा है लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, Google ने दी नई जानकारी

Android 14 Latest Update गूगल ने अपने नेक्स्ट जनरेशन पिक्सल स्मार्टफोन को लेकर हाल ही में जानकारी दी है। कंपनी पिक्सल सीरीज को 4 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है। इसी के साथ गूगल लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट Android 14 को भी रिलीज करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिक्सल 8 सीरीज और एंड्रॉइड 14 एक साथ लाए जा रहे हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Publish:Thu, 07 Sep 2023 08:51 AM (IST) Updated:Thu, 07 Sep 2023 08:51 AM (IST)
Android 14: Pixel 8 के साथ ही रिलीज हो रहा है लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, Google ने दी नई जानकारी
Pixel 8 के साथ ही रिलीज हो रहा है लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, Google ने दी नई जानकारी

HighLights

  • गूगल लेटेस्ट ओएस Android 14 को 4 अक्टूबर को रिलीज कर सकती है।
  • लेटेस्ट ओएस एंड्रॉइड 14 को रिलीज किए जाने के संकेत गूगल ने खुद दिए हैं।
  • एंड्रॉइड 14 सिक्योरिटी रिलीज नोट्स 4 अक्टूबर को रिलीज किया जा रहा है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी गूगल ने अपने नेक्स्ट जनरेशन पिक्सल स्मार्टफोन को लेकर हाल ही में जानकारी दी है। कंपनी पिक्सल सीरीज को 4 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है। इसी के साथ गूगल लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट Android 14 को भी रिलीज करने जा रहा है।

कब हो रहा  Android 14 रिलीज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिक्सल 8 सीरीज और एंड्रॉइड 14 एक साथ लाए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक एंड्रॉइड एक्सपर्ट का कहना है कि एंड्रॉइड 14 को 4 अक्टूबर को रिलीज किया जा सकता है। दरअसल एंड्रॉइड 14 को रिलीज किए जाने के संकेत गूगल ने खुद दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः Android new logo: नया और रिफ्रेशिंग हुआ एंड्रॉइड लोगो का अंदाज, 3D हुआ अब bugdroid का अवतार

गूगल ने ऑरिजनल इक्विप्टमेंट मैन्युफैक्चर्स (original equipment manufacturers) को जानकारी दी है कि कंपनी एंड्रॉइड 14 सिक्योरिटी रिलीज नोट्स को 4 अक्टूबर को रिलीज करने जा रही है। इस सिक्योरिटी रिलीज नोट्स में उन खामियों की जानकारी दी जाएगी, जिन्हें कंपनी ने फिक्स कर लिया है।

Google Pixel 8 में क्या होगा खास

Google Pixel 8 में कंपनी दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। प्रोसेसर- Pixel 8 series को कंपनी गूगल के इन हाउस Tensor G3 chipset के साथ ला सकती है। Google Pixel 8 के दोनों स्मार्टफोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 14 प्री-इन्स्टॉल्स मिलने की उम्मीद है। कैमरा- Pixel 8 series को 50MP Samsung ISOCELL GN2 प्राइमरी सेंसर के साथ लाया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी के साथ नए स्मार्टफोन की मदद से 35%ज्यादा क्लियर और लाइट पिक्चर्स क्लिक करने में मददगार हो सकती है। Pixel 8 Pro को 64MP अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ लाए जाने की उम्मीद है।Pixel 8 को 12.2MP कैमरा के साथ ही लाया जा सकता है। डिस्प्ले-Pixel 8 को कंपनी 6.1-inch OLED screen और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ला सकती है। इसके अलावा, Pixel 8 Pro को 6.7-inch flat display और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा सकता है। बैटरी- Google Pixel 8 सीरीज के दोनों फोन में 4,950mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंः नए लोगो के साथ एंड्रॉइड में नए फीचर्स भी ला रहा है Google, जानिए कैसे होगा आपके लिए मददगार

chat bot
आपका साथी